Covid Case In India: कोरोना के बढ़ते मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है, देश में 24 घंटे के अंदर के कोरोना के 774 नए मामले सामने आए है। वहीं 2 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी शुक्रवार के आकड़े के मुताबिक यह जानकारी मिली है। देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले मिल रहे है। लगातार मामलों में तेजी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है।
read more: तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं बना रही रामलला का वस्त्र..
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
आपको बता दे कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, मामलों में बढ़ोतरी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या भी अब 4187 हो गई है। मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना से ये दो मौते हुई हैं। पिछले सास पांच दिसंबर दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और कोरोना के नए वेरिएंट के चलते मामलों में लगातार तेजी आ रही है।
92 प्रतिशत मरीज घर पर ही इलाज करवा रहे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोरोना के नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 थी, जो कि मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। वहीं बता दे कि कोविड-19 के उपचाराधीन कुल 4,187 मरीजों में से 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
साल 2021 में कोरोना की स्थिति काफी खराब
देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।
read more: ED ने राशन घोटाले मामले में TMC नेता को किया गिरफ्तार…