लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
- एक साथ दोनों का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम
लखनऊ: गोसाईंगंज में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों भाई पैदल ही खेत से घर लौट रहे थे। ग्रामीणों के जुटते ही बाइक सवार युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। केजीएमयू ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, गोसाईंगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद एक साथ परिवार के दो लोगों को शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। दोनों अक्सर एक साथ ही रहते थे, एक साथ ही दोनों की मौत से गांव में मातम छा गया है।
Read more: आजम को सता रहा एनकाउंटर कर ड़र…
जाने पूरा मामला
गोसाईंगंज के पकरा रसूलपुर गांव निवासी शंकर रावत (62) चचेरे भाई मेवालाल (60) के साथ बीती शाम सात बजे खेत से पैदल ही घर जा रहे थे। शंकर रावत की बेटी फूलमती ने बताया कि घर के पास स्थित दूध डेयरी के पास दोनों लोग सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इस बीच पीछे से आए। तेज रफ्तार बाइक सवार ने शंकर रावत को टक्कर मार दी। जब वह सिर के बल सड़क पर गिर गए तो मेवालाल को टक्कर मारते हुए बाइक सवार भी गिर गया। लोगों को जुटते देख आरोपी युवक बाइक छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को गोसाईगंज सीएचसी भेजा गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सुबह इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
सियाराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक शंकर रावत के बेटे सियाराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में दर्ज बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। शंकर रावत के परिवार में पत्नी दर्शन देई व दो बेटे और चार बेटियां हैं। वहीं मेवालाल के परिवार में पत्नी प्रेमलता व चार बेटे हैं। परिजनों के मुताबिक हादसे की सूचना पर वह भागकर पहुंचे तो डेयरी पर मौजूद लोगों ने बताया बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे। बाइक सवार तेज रफ्तार में था। जिससे वह बाइक नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के बाद उसे लोगों ने पकडऩे की कोशिश की पर वह भाग निकला।
Read more: पंडालो में विराजमान हुई मां दुर्गा की प्रतिमा…
बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा
हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों को आता देख बाइक सवार गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले। इसके बाद हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक ग्रामीण उठा ले गए। पोस्टमार्टम के बाद एक साथ परिवार के दो लोगों को शव घर पहुंचने तो लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हादसे की खबर सुन आसपास के लोग अवाक रह गए। परिजनों का कहना है कि दोनों लोग अक्सर एक साथ ही रहते थे, एक साथ ही दोनों की मौत हो गई।