Kerala: केरल की एक अदालत ने 2022 में 71 वर्षीय पड़ोसी की हत्या के मामले में आरोपी मां और उसके बेटे सहित हत्या में शामिल रहे 3 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है.केरल के नेय्याट्टिनकारा अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने 52 वर्षीय रफीका बीवी उसके 28 वर्षीय दोस्त अल अमीन और 25 वर्षीय बेटे शफीक को उनकी पड़ोसी शांताकुमारी की हत्या करने और उसके सोने के जेवरात चोरी करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है।बुधवार को केरल की एक अदालत ने मां और उसके बेटे समेत तीन आरोपियों को साल 2022 में उनके 71 वर्षीय पड़ोसी की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में मौत की सजा सुनाई है.आपको बता दें कि इन आरोपियों पर पहले से भी एक किशोर नामक व्यक्ति की हत्या करने का मामला चल रहा था कोर्ट ने इसको ध्यान में रखते हुए आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है।
Read More: Delhi Police आज नहीं करेगी CM केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ
पिछले सप्ताह अदालत ने दोषी ठहराया
केरल में नेय्याट्टिनकारा अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने 52 वर्षीय रफीका बीवी, उसके 28 वर्षीय दोस्त अल अमीन और 25 वर्षीय बेटे शफीक को पड़ोसी शांताकुमारी की हत्या और उनके सोने के गहने चुराने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है.इन सभी आरोपियों का निवास कोवलम में था….पिछले हफ्ते ही अदालत ने इन सभी आरोपियों को हत्या करने और चोरी करने के अपराध के लिए दोषी ठहराया था।
Read More: अब कैसी है ShahRukh Khan की तबीयत? जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट
2022 में सामने आया था मामला
हत्या में शामिल आरोपियों को लेकर पुलिस का कहना था कि,ये घटना 14 जनवरी 2022 को अंजाम दी गई थी.रफीका जो अपने घर की छत पर पढ़ाई कर रही थी उसके मकान के मालिक के बेटे और उसके दोस्त ने मकान की छत के फर्श पर खून की बूंदें टपकते हुए देखीं और इसके बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी.पुलिस ने इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए मकान से शव बरामद किया…..जिसकी पहचान शांताकुमारी के रूप में की गई।
अदालत की कार्यवाही अभी भी जारी
काफी मश्क्कत के बाद पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों को कजहाकुट्टम से गिरफ्तार कर लिया है.पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की.उन्होंने पुलिस के सामने ये भी कबूल किया कि,उन्होंने कोवलम के पास एक 14 वर्षीय किशोर की भी हत्या की थी.इस मामले में अदालत में कार्यवाही अभी भी जारी है।
Read More: ‘कांग्रेस को राहुल गांधी खुद खत्म कर रहे’आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बोला तीखा हमला