Covid-19 in Singapore: कोरोना का कहर अभी भी खत्म नहीं हुआ है, लोगों को एक बार फिर से सावधानी बरते की जरुरत है। सिंगापुर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने दुनिया की टेंशन न बढ़ा दी है। सिंगापुर में बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए सरकार ने कई सारे एहतियातिक कदम उठाए है। साथ ही वहां रह रहे लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। सिंगापुर में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से दुनियाभर के लोगों को चिंता में डाल दिया है।
read more: दूध लदे पिकअप लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
दूसरे देशों की चिंता बढ़ी
सिंगापुर के अलावा इंडोनेशिया और मलेशिया में भी कोरोना के कुछ मामले देखे गए हैं। जिसके चलते दूसरे देशों की चिंता बढ़ना लाजमी है। अब दूसरे देशों तक भी कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, भारत में अभी कोरोना को लेकर इस तरह की कोई बड़ी चिंता नहीं देखी गई है। लेकिन भारते के केरल में कोरोना वायरस का एक और नया उप स्वरूप सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि हाल ही में अमेरिका, सिंगापुर और इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में वृद्धि के लिए यही जिम्मेदार है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के लिए अभी कोई चिंता की बात नहीं है।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की अपील
बढ़ते कोरोना मामलों के रोकथाम और बचाव के लिए सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की है। मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि तीन से नौ दिसंबर तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 56,043 हो गए, जो पिछले सप्ताह 32,035 थे, इस प्रकार से संक्रमण के मामले 75 प्रतिशत बढ़े हैं।
अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी
वहीं स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। बीते हफ्ते तक हर दिन अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या 225 थी जो अब बढ़कर 350 तक पहुंच गई। हर दिन 9 लोगों को आईसीयू में भेजने की भी जरूरत पड़ रही है। सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं, उनमें मरीजों को जेएन.1 वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। सिंगापुर ने आने वाले समय में नए साल पर होने वाली पार्टियों के चलते भी संक्रमण बढ़ने को लेकर चिंता जताई है।
read more: ‘महिला आरक्षण बिल’ पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी..