इस मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याए होती है, आम तोर पर त्वचा से जुडी परेशानीया सबको होती है। तो आज हम आपको बताएंगे की त्वचा से जुडी परेशानीया का कैसे इलाज क्या जाए।
Skin care: आपको बता दे की धनिया की पत्ती खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है उसके साथ ही स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है, साथ ही धनिया में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन, विटमिन सी और फोलेट पाया जाता है, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का कारगर इलाज है, इसके अलावा धनिया में एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, जो कई तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाते हैं।
धनिया पत्ती को चेहरे पर कैसे करे इस्तेमाल…
आप को बता दे कि धनिया पत्ती को चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए पेहले ताजी धनिया पत्ता को पीस कर उसमें अलोवेरा, गुलाबजल और दही को मिला ले। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे धोले। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से दाग धब्बे तो दूर हो ही जाएंगे साथ ही आपको रिंकल्स से भी छुटकारा मिलेगा।
धनिया पत्ती को चेहरे पर लगाने के फायदे…
हरा धनिया पत्ती से बना फेस पैक आपकी त्वचा पर इतना सकारात्मक असर डालता है कि आपकी उम्र वास्तविक उम्र से 10 साल तक छोटी दिखने लगती है। फ्री रेडिकल्स के बुरे असर से बचाती है, साथ ही धूप और धूल तथा पलूशन डेड स्किन सेल्स के जमाव से भी करती है बचाव। झाइयों और झुर्रियों की समस्या से बचाव।
धनिया पत्ती का कैसे बनाए फेस पेक
- धनिया की पत्तियों को अच्छे से साफ करके पीसकर पेस्ट बना लें।
- इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- अब इस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें।
- आधा घंटा लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से धो लें।
- ये पैक डेड स्किन रिमूव करता है साफ ही स्किन कोमल व चमकदार नजर आती है।
रूखी त्वचा के लिए ज्यादा असरदार है धनिया पत्ती…
आपकी स्किन रूखी (ड्राई) और खिंची-खिंची रहती है तो फेस पैक बनाते समय इसमें आधा चम्मच शहद मिलाना फायदेमंद रहेगा। शहद की जगह मलाई या ग्लिसरीन भी मिला सकती हैं। यदि आपकी स्किन बहुत अधिक ऑइली है और चेहरे पर बहुत अधिक पिंपल हैं तो हरा धनिया के साथ चंदन पाउडर बहुत जल्दी असर दिखाएगा। इसलिए आप हरा धनिया पेस्ट में आटे की जगह आप 2 चम्मच चंदन पाउडर मिला लें।