हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
Hardoi: हरदोई के देहात कोतवाली इलाके में शराब ठेके के सेल्समैन पर हमला हुआ। आपको बता दि कि हमले क् बाद दो युवक और एक महिला जमकर उत्पात मचा रही है। पिहानी चुंगी चौकी से चंद कदम की दूरी पर उधार की शराब न देने को लेकर यह विवाद हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के पिहानी चुंगी के पास स्थित शराब ठेके का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सेल्समैन पर एक महिला और दो पुरूष हमला करते नजर आ रहे है। इस विवाद में सेल्समैन व उसका सहयोगी बचता हुआ नजर आ रहा है। यह लोग उधार शराब न देने को लेकर जमकर उत्पात मचा रहे है।
Read more: राज्यमंत्री ने विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की अधिकारियों के साथ की समीक्षा
शराब ठेके पर तोड़फोड़ शुरू
जिसके बाद दबंगों ने ठेके पर ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों ने सेल्समैन को डब्बे फेंक फेंककर मारे है। जिससे डरकर सेल्समैन और उसके साथी बचते नज़र आए। जहां वारदात हुई वहां से महज़ 100कदम की दूरी पर पिहानी चुंगी पुलिस बूथ भी स्थित है। वहां पर हर समय पुलिस मौजूद रहती है, वाबजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और उनको गिरफ्तार करने में नाकाम हुई है।
ठेके में सेल्समैन पर हमला
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि देहात कोतवाली के पिहानी चुंगी के पास स्थित ठेके में सेल्समैन पर हमला करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग विवाद करते नज़र आ रहे है। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।