Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत (Arvind Sawant) की शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी (Shaina NC) पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है. अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने मुंबा देवी (Mumba Devi) सीट से शिवसेना (शिंदे) की उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ एक ऐसा बयान दे दिया..जिससे राजनीतिक हलकों में सियासत गरमा गई.
शाइना एनसी (Shaina NC) पर तंज कसते हुए अरविंद सावंत ने कहा, “इंपोर्टेड माल नहीं चलता है यहां, हमारे यहां केवल ओरिजनल माल चलता है.”अरविंद सावंत ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है, लेकिन इसके बावजूद शाइना एनसी ने कड़ा रुख अपनाया है और सवालों की झड़ी लगा दी है.
Read More: Chhath Puja 2024: छठ पूजा के घाटों को लेकर सियासत शुरु, AAP ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा
उद्धव ठाकरे से किया सवाल
बताते चले कि, शाइना एनसी (Shaina NC) ने इस मामले पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से भी सवाल किया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे से पूछा कि अरविंद सावंत की इस टिप्पणी पर उनका क्या रुख है और वे इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं. शाइना एनसी ने कहा, “मैं मां मुंबा देवी की बेटी हूं और मैं इस लड़ाई को लडूंगी और जीतकर दिखाऊंगी.”
संजय राउत की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया
आपको बता दे कि, शाइना एनसी ने संजय राउत (Sanjay Raut) की प्रतिक्रिया पर भी सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने पहले कहा कि इस मामले में माफी नहीं मांगनी चाहिए. शाइना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “पहले मैं लाड़ली बहन थी और अब ‘माल’ बन गई हूं, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.” उन्होंने इसे संजय राउत की मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि यह टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनके दृष्टिकोण को उजागर करती है. शाइना ने यह भी सवाल उठाया कि क्यों एक ओर अरविंद सावंत माफी मांग रहे हैं, और दूसरी ओर संजय राउत कह रहे हैं कि माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.
Read More: ‘खोखले वादों से गिराई पद की गरिमा…’ Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हमला
संजय राउत की चुप्पी पर उठाए सवाल
इसी कड़ी में आगे शाइना एनसी (Shaina NC) ने सवाल उठाते हुए कहा कि संजय राउत (Sanjay Raut) जो हर दो घंटे में मीडिया से बातचीत करते हैं, इस मामले में चुप क्यों हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमीन पटेल पर भी तंज कसा. बता दे कि अमीन पटेल मुंबा देवी सीट से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार हैं, उनके मुकाबले में शाइना एनसी चुनाव लड़ रही हैं. शाइना एनसी ने आरोप लगाया कि इस विवाद के बाद अमीन पटेल पर हंसी उड़ाई जा रही है, जो चुनावी प्रतिस्पर्धा को असंवेदनशील ढंग से प्रस्तुत करता है.
महिला सम्मान का मुद्दा
इस पूरे मामले में शाइना एनसी (Shaina NC) ने महिला सम्मान को प्रमुखता दी है. उन्होंने कहा कि यह मामला न सिर्फ उनके निजी सम्मान का है, बल्कि महिलाओं के प्रति समाज की सोच का भी प्रतीक है. उन्होंने अपनी बात को मां मुंबा देवी की बेटी के रूप में पेश करते हुए कहा कि वे इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगी. शाइना एनसी ने संजय राउत की चुप्पी और अरविंद सावंत के माफी मांगने पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे को महिला सम्मान और समाज की मानसिकता से जोड़ा है.
Read More: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर Mayawati की एंट्री! BJP-सपा पर बोला हमला…कहा- ‘BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे’