Urfi Javed On Armaan Malik: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) को शुरु हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और शो विवादों में घिरता नजर आ रहा है. इस बार शो में पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ पहुंचे, जिसका काफी विरोध हो रहा है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य (Devolina Bhattacharya) ने भी उनकी एंट्री पर आपत्ति जताई थी.लेकिन अब अपने अतरंगे फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अरमान मलिक का समर्थन करती नजर आ रही हैं.
Read More: Accident or Conspiracy Godhra का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च,रणवीर शौरी दिखेंगे वकील की भूमिका में
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
बताते चले कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दो पत्नियों की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साथ उर्फी ने मलिक फैमिली का समर्थन किया और लिखा, “मैं इस परिवार को पिछले काफी वक्त से जानती हूं, इसलिए दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं अब तक जितने लोगों से मिली हूं उनमें ये सबसे अच्छे लोग हैं. अगर ये तीनों एकसाथ खुश हैं तो हम कौन होते हैं उन्हें जज करने वाले. दो शादियों की प्रथा काफी पुरानी है और आज भी ये कई धर्मों में होती है। इसलिए अगर उन तीनों को कोई दिक्कत नहीं है तो हम कोई नहीं होते कुछ बोलने वाले.”
देवोलीना भट्टाचार्य ने जताई थी नाराजगी
आपको बता दे कि इससे पहले ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्य (Devolina Bhattacharya) ने शो में अरमान मलिक (Armaan Malik) की एंट्री को लेकर बिग बॉस पर नाराजगी जताई थी.देवोलीना भट्टाचार्य ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, “आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जो इन्हें शो में रखना पड़ा.”
16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है. इनमें कई टीवी सेलेब्स, बॉलीवुड एक्टर और यूट्यूबर्स शामिल हैं. इस लिस्ट में रणवीर शौरी, शिवानी कुमारी, लव कटारिया, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और सना मकबूल का नाम शामिल है. शो की शुरुआत से ही विवादों का सामना कर रहे ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी पत्नियों की एंट्री ने नई बहस छेड़ दी है. जहां देवोलीना भट्टाचार्य (Devolina Bhattacharya) ने इस पर नाराजगी जताई है, वहीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने उनका समर्थन किया है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस विवाद का क्या अंजाम होता है.
Read More: लोकसभा स्पीकर के लिए कांग्रेस-BJP में टकराव,सांसदों को चुनाव से पहले जारी किया व्हिप