Election Results 2024: सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस पार्टी यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 11 से 15 जून तक धन्यवाद यात्रा निकालने जा रही है.इस यात्रा के जरिए पार्टी सभी विधानसभा में जनता का आभार जताएगी और राहुल प्रियंका गांधी के संदेश को जनता तक पहुंचाएगी.इसकी जानकारी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी।
Read More: चुनाव समाप्त होते ही Manipur में फिर भड़की हिंसा,बुजुर्ग शख्स की हत्या के बाद बढ़ा तनाव
यूपी में कांग्रेस निकालेगी धन्यवाद यात्रा
आपको बता दें कि,यूपी में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर 17 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ा था जिसमें से 6 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है जबकि समाजवादी पार्टी को यहां बीजेपी से भी ज्यादा 37 सीटों पर जीत मिली है.लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया हमारा गठबंधन प्रदेश की 43 सीटों पर विजयी रहा.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जनता हमसे जुड़ी और देश के संविधान पर जब खतरा मंडरा रहा था तब यूपी की जनता ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
2027 विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा
कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने संसाधन के अभाव में पूरा सहयोग किया और कठोर मेहनत की प्रदेश में अब नया बदलाव आया है.उन्होंने कहा कि,बैठक में हमने आने वाले समय में जिम्मेदारियों पर चर्चा की और 2027 में होने वाले प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की है.केंद्र में हमारी सरकार नहीं है लेकिन किसानों के प्रति और उनकी फसलों की कीमत के लिए हम संघर्ष करेंगे,युवाओं के रोजगार के लिए भी कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी।
राहुल गांधी के रायबरेली से सांसद बने रहने की इच्छा जताई
राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड में से कौन सी सीट छोड़ेंगे इसके सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि,इसका निर्णय राहुल गांधी खुद लेंगे लेकिन हमारी मांग यही है राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहें.उन्होंने कहा,देश की जनता का आस्था और विश्वास से कोई समझौता नहीं है.बीजेपी जिस तरह से भगवान का नाम लेकर माहौल बनाने का प्रयास कर रही थी उसे जनता ने नकार दिया है.अयोध्या ही नहीं सीतापुर,बाराबंकी और प्रयागराज में भी जनता ने हम पर अपना विश्वास जताया है।
Read More: Ramoji Rao के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल…दिग्गज साउथ स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि