Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के मतदान भी हो चुके है. अब दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहे है. पहले चरण के मतदान का प्रतिशत गिरने को लेकर राजनीतिक दलों में थोड़ी टेंशन आ गई है. अब दूसरे चरण में स्थिति को संभालने के लिए नई रणनीति पर काम कर रहे है,जिससे कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता जनता को साधने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी सभाएं कर रहे है.
Read More: भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition हुआ रोलआउट
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा पहुंचे
पीएम मोदी लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे है,इसी कड़ी में पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है. अब उनके खतरनाक इरादे खुलकर सबके सामने आ गए हैं. इसलिए अब वे इंहेरिटेंस टैक्स की बात कर रहे हैं.
‘कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है’
इसी कड़ी में आगे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है, संविधान और सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं है. कांग्रेस की नजर आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत और खलिहान पर भी है. कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि ये देश के हर घर, हर अलमारी और हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे करेंगे. हमारी माताओं और बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्रीधन है, गहने और जेवर हैं, कांग्रेस उनकी भी जांच कराएगी.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने कहा कि यहां सरगुजा में हमारी आदिवासी मां और बहनें हंसुली पहनती हैं, मंगलसूत्र पहनती हैं. कांग्रेस ये सब आपसे छीनकर समान बांटेंगे. अब आपको मालूम है ना किसको देंगे. आपसे लूटकर किसके देंगे. मुझे कहने की जरूरत है क्या? क्या आप ये पाप करने देंगे? कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आने के बाद वो एक के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाएगी. अरे ये सपने मत देखो. देश की जनता आपको ऐसा मौका नहीं देगी.
Read More: किशनगंज सीट पर प्रचार के दौरान PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?
‘कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे’
विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि हमारा देश का मिडिल क्लास है, उन पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए. इन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है. अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे गए हैं. उन्होंने कहा है कि आपकी संपत्ति पर इंहेरिटेंस टैक्स (विरासत टैक्स) लगाएगी.
‘इस पार्टी पर अर्बन नक्सल का कब्जा है’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये नहीं चाहते कि आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति जुटाई है, वो आपके बच्चों को मिले. वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें. इस पार्टी पर अर्बन नक्सल का कब्जा है. ये आपके दुकान और मकान सब छीन लेंगे. कांग्रेस आपके माता-पिता की विरासत छीन लेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है. कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी. जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मार देगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी.
कांग्रेस ये सब छीनकर किसे देगी?
जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें. मोदी ने कहा कि आपको पता है ना कांग्रेस ये सब छीनकर किसे देगी? आपको पता है ना आपसे लूटकर इसे किसे दिया जाएगा? मुझे कहने की जरूरत नहीं है. लेकिन क्या आप ये पाप करने देंगे? लेकिन कांग्रेस को पता नहीं है कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. जनता उन्हें ये मौका नहीं देगी.