UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session) का आज तीसरा दिन है जिसके चलते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया।इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव के लिए सुबह से ही पार्टी कार्यालय के आसपास इकट्ठे हो गए।कांग्रेस (Congress) के विधानसभा घेराव के ऐलान को लेकर लखनऊ पुलिस प्रशासन (Lucknow Police Administration) ने मंगलवार रात को कांग्रेस कार्यालय के पास बैरिकेडिंग की जिसको लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपना विरोध जताया और कहा हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर पीछे नहीं हटेंगे।
Read More: UP विधानसभा में योगी सरकार 2.O ने पेश किया 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
UP सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस (Congress) का हल्ला बोल प्रदर्शन आज सुबह से ही चालू हो गया इससे पहले लखनऊ पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया जिसका कांग्रेस ने जमकर विरोध किया है।पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा (Vidhan Sabha) की ओर बढ़ने से रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की जिसको तोड़कर कांग्रेस नेताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की इस दौरान कई सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस बल के साथ झड़प भी हुई।
आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने विधानसभा में किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि,योगी सरकार (Yogi government) के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए कई सारे कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाए साथ ही किसानों को यूरिया ना मिलने और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का सरकार पर आरोप लगाया।
Read More: Atul Subhash Case मामले में नया मोड़,80 हजार मेंटेनेंस वाली डिमांड का खुली पोल..
विधानसभा की ओर बढ़ने की मांग पर पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता
आपको बता दें कि,सड़क से लेकर विधानसभा तक यूपी सरकार (UP government) को घेरने में जुटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मंगलवार रात से ही राजधानी पहुंचने लगे थे जिसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने कांग्रस कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की हुई थी।आज सुबह जब पार्टी कार्यालय से विधानभवन का घेराव करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता आगे बढ़े तो इस दौरान पुलिस ने कई सारे कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया।
कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय (Avinash Pandey) को तो पुलिस ने उनके होटल में ही नजरबंद कर दिया इसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब विरोध किया।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा जाने की मांग पर अड़े रहे जबकि पुलिस ने पूरे बल के साथ उनको रोकने का प्रयास किया कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी के साथ अन्य महिला नेताओं की पुलिस से झड़प हो गई जब पुलिस ने ममता चौधरी (Mamta Chaudhary) और उनके साथ अन्य महिला कार्यकर्ताओं को गाड़ी में लादकर ले जाने की कोशिश की।
Read More: Atul Subhash Case:एक और नया खुलासा… पत्नी निकिता ने पुलिस पूछताछ में दिया चौंकाने वाला बयान