विधानसभा चुनाव : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं इस चुनाव से पहले नेताओं कार्यकर्ताओं का टिकट वितरण को लेकर प्रदर्शन भी जारी है। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास के बाहर अलग तरह से प्रदर्शन किया, इसके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने कमलनाथ के आवास के बाहर हुज़ूर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी को बदलने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ ही शुरू कर दिया, इसके साथ मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पर्चा भरा जाना है। फॉर्म वापसी 2 नवंबर तक होगी। मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणन 3 दिसंबर को होगी।
Reda more : PM मोदी ने विजयादशमी पर रामलीला ग्राउंड से जनसभा को किया संबोधित..
Reda more : हरदोई में मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद को बताया विक्षिप्त, कहा..
कोई पार्टी के बड़े नेताओं की परिक्रमा कर रहा ..
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए बांटे गए टिकटों को लेकर असंतुष्टों का गुस्सा फूट पड़ा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को टिकट कटने और न मिलने से नाराज राजनीति दलों के नेता तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, और कोई पार्टी के बड़े नेताओं की परिक्रमा कर रहा है तो कोई दूसरे हथकंडों का सहारा ले रहा है, इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही तो दूसरे दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर रहा है।
वहीं मंगलवार को ही राजधानी भोपाल से एक रोचक मामला सामने आया। जहां कांग्रेस नेता ने कमलनाथ की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कराया था, अब वही टिकट न मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सद्बुद्धि के लिए पाठ करवा जा रहा है।
Reda more : रामगढ़ विधायक का कटा टिकट, पति को बनाया उम्मीदवार, पत्नी मायूस..
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि..
विधानसभा चुनाव को लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, हम शुरू से ही भगवान हनुमान से प्रार्थना कर रहे थे कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें, लेकिन टिकटों का बंटवारा सर्वे के मुताबिक नहीं हुआ। हम उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर कमलनाथ के पास आए थे। हुज़ूर निर्वाचन क्षेत्र के लिए।
हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया क्योंकि, कमलनाथ हमारी बात सुनेंगे उन्होंने एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो वेंटिलेटर पर है। भले ही कांग्रेस कार्यकर्ता अपना सब कुछ लगा दें, फिर भी यह उम्मीदवार जीत नहीं पाएगा। इसलिए, हम इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध कर रहे हैं।