Loksabha Election News 2024 : 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हो चुका है।वहीं पहले चरण के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। इस दौरान तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं।इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस में बड़ा सियासी खेल देखने को मिला है।दरअसल पार्टी ने पश्चिम बंगाल में राज्य यूनिट के महासचिव बिनॉय तमांग को छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं पार्टी ने ये कार्रवाई क्यों की है इसकी वजह आईए जानते है…
बता दें कि पार्टी ने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि तमांग ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के बजाय बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता के लिए वोटिंग की अपील कर डाली थी। बिनॉय तमांग ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता को समर्थन देंगे। प्रमुख गोरखा नेता बिनॉय तमांग कुछ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।
Read more :भोजशाला मामले पर जांच पूरी करने के लिए ASI ने कोर्ट से मांगा समय…
“अपना कीमती वोट भाजपा उम्मीवार राजू बिस्ता को दें”
बिनॉय तमांग ने दार्जिलिंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनीश तमांग के नाम पर आपत्ति जताई थी, उन्होंने कहा था कि पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशी के लिए उनसे राय नहीं ली, इसके बाद अब उन्होंने कहा कि मैं दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता को पूर्ण रूप से समर्थन देना चाहता हूं क्योंकि इससे दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों के को लोगों को सुरक्षा और न्याय मिल सकेगा, मैं दार्जिलिंग के लोगों, अपने समर्थकों, दोस्तों और रिश्तेदारों से कहना चाहता हूं कि अपना कीमती वोट भाजपा उम्मीवार राजू बिस्ता को दें।
Read more :मौसम ने बदली करवट,दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से मिली राहत…
“मैं बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता का समर्थन कर रहा हूं”
वहीं 72 घंटे पहले बिनॉय तमांग ने एक वीडियो संदेश में कहा कि-‘दार्जिलिंग में गोरखाओं के न्याय के लिए, मैं बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता का समर्थन कर रहा हूं, 26 अप्रैल को भाजपा और उसके उम्मीदवार राजू बिस्ता को वोट दें, केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार आ रही है, ऐसी संभावना है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी सरकार सत्ता में आएगी, मैंने सिलीगुड़ी, डुआर्स और पहाड़ की राजनीतिक और संवैधानिक समस्याओं को न्याय देने के लिए अगली सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है, ‘पहाड़ों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को भी खत्म करना होगा।