Loksabha Election Exit Poll: 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज हो रहे आखिरी चरण के मतदान के बाद किस राजनीतिक दल को कितनी सीटें मिल रही इसके अलग-अलग एग्जिट पोल आने शुरु हो जाएंगे.भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से मोदी की गारंटी के दम पर फिर से सत्ता में वापसी दावा कर रही है तो वहीं इंडिया अलायंस में शामिल सभी दल इस बार देश में सरकार बदलने के लिए दम भर रहे हैं.इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम क्षेत्रीय दलों ने देश में महंगाई,रोजगारी और संविधान बदलने को इस चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाया है जिसके दम पर गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने इस बार सरकार बदलने का दावा किया है।
Read More:अंतिम चरण पर वोटिंग जारी,बोले PM मोदी- लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाएं
एग्जिट पोल की डिबेट से कांग्रेस ने किया किनारा
19 अप्रैल से शुरु हुए लोकसभा चुनाव आज आखिरी चरण के मतदान के साथ ही समाप्त हो जाएंगे इसके बाद 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.आज शाम से ही चुनाव नतीजों को लेकर अलग-अलग न्यूज एजेंसियां और चैनल एग्जिट पोल घोषित करेंगे लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि,एग्जिट पोल को लेकर टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट में उनके नेता और प्रवक्ता हिस्सा नहीं लेंगे.कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि,4 जून को चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद ही उनकी पार्टी के नेता किसी डिबेट में शामिल होंगे।
Read More:आज का राशिफल: 01 june-2024 ,aaj-ka-rashifal- 01-06-2024
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस की ओर से एग्जिट पोल के लिए होने वाली डिबेट में शामिल होने से इनकार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,कांग्रेस पार्टी ने अभी से अपना काम शुरु कर दिया है उन्हें पता है कि,चुनाव में उनकी हार हो रही है इसलिए अभी से वो डिनायल मोड में आ गई है.उन्होंने कहा,कांग्रेस पूरे चुनाव के दौरान प्रचार में कहती रही कि,उसे बहुमत मिल रहा है लेकिन वास्तविकता सामने आ गई है.उन्हें पता चल गया है कि,एग्जिट पोल में उनको सच्चाई का सामना करना पड़ेगा.कांग्रेस नहीं चाहती कि,उसे एग्जिट पोल के बाद मीडिया के सवालों का सामना करना पड़े इसलिए कांग्रेस डिबेट से किनारा कर रही है।
Read More:पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान बवाल, गुस्साई भीड़ ने तालाब में फेंकी EVM और VVPT मशीन
NDA 400 के पार जा रही है-अमित शाह
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,एग्जिट पोल लंबे समय से होते रहे हैं लेकिन हार की वजह से उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि,क्या सफाई दी जाए.उन्होंने कहा,बीजेपी ने भी कई चुनाव हारे हैं लेकिन कभी डिबेट से बायकॉट नहीं किया.अमित शाह ने दावा किया एग्जिट पोल साबित कर देंगे कि एनडीए 400 के पार जा रही है।