Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ंगे इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांगगांव से चुनावी मैदान में ताल ठोंकेंगे.बेंगलुरू ग्रामीण सीट से डीके.सुरेश को पार्टी ने टिकट देने का ऐलान किया है साथ ही रायपुर से विकास उपाध्याय कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में होंगे।

Read More:CM योगी ने सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के बीच वितरित की सिलाई मशीन
17 मार्च को मुंबई में होगी विशाल रैली
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों के ऐलान से पहले जानकारी देते हुए बताया कि,हम अब चुनाव मोड में आ चुके हैं.एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं.यात्रा अब गुजरात पहुंच चुकी है और कई राज्यों को कवर कर चुकी है.17 मार्च को मुंबई में एक विशाल रैली होगी.हमने INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

Read More:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण पर SC ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को लगाई कड़ी फटकार
39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
केसी वेणुगोपाल ने आगे बताया कि,पार्टी की ओर से आज लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.इस सूची में सामान्य वर्ग से 15 सदस्य जबकि ओबीसी,एससी,एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग से 24 सदस्य हैं।केसी. वेणुगोपाल ने कहा,हम हर जगह INDIA गठबंधन के साथ जाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी भी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों में कुछ समस्याएं हैं फिर भी हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.बिल्कुल स्पष्ट है कि हम यहां भाजपा की सीटें कम करने के लिए हैं।

वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
आपको बता दें कि,कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने से एक दिन पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की गई थी.इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी,सचिन पायलट,जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल जैसे तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे थे।हालांकि राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर गुजरात में हैं इसलिए वो इस बैठक में शामिल नहीं हुए.फिलहाल कांग्रेस ने अपने 39 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है इससे पहले बीजेपी की ओर से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है।