Loksabha Election News 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और पार्टी चुनावी तैयारी में जुटी पड़ी है। वहीं 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है, जिसमें महज अब चार दिन बाकी है। इसी बीच कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के 3 लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर यानी पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में संजय दत्त को अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ संजय दत्त को मंडी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने ऑब्जर्वर बनाया गया है।
Read more : आज का राशिफल: 15 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 15-04-2024
इन तीन नेताओं को जिम्मेदारी दी
बताया जा रहा है कि वहीं इनके अलावा अनीस अहमद और धीरज गुर्जर को भी हिमाचल की हमीरपुर, कांगड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 14 अप्रैल की बीती रात को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि-” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश में इन सीटों के लिए पर्यवेक्षकों के रूप में इन तीन नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
Read more : Muzaffarnagar में बिल्डिंग गिरने से हादसा, अब तक 18 का रेस्क्यू,2 की मौत
इन सीटों पर कब होंगे मतदान
सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगी और वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बात करें मंडी लोकसभा की तो बीजेपी ने यहां कंगना रनौत को मैदान में उतारा है। राजनीतिक पंडित इस सीट पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के परिवार का दबदबा मानते हैं। अभी इस सीट पर वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा देवी सिंह मौजूदा सांसद हैं। प्रतिभा बीजेपी सांसद राम स्वरूप की मौत की बाद 2021 में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं।