Loksabha Election 2024 : 24 के रण की शुरूआत हो चुकी है,देश में चुनावी शोर है, हर एक राजनीकिक दल अपने दांव खेलने में जुटा हुआ है, चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, सभी दलों ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारना शुरु कर दिया है। वहीं चुनाव इस बार बहुत दिलचस्प होने वाला है, इसी बीच कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के शनिवार देर रात 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश के 12, उत्तर प्रदेश के नौ, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के दो-दो प्रत्याशी भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए वाराणसी से उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय को मैदान में उतारा गया है।
Read more : आज जारी हो सकती है BJP की पांचवीं लिस्ट, 5 राज्यों से इन नामों पर मुहर लगने की उम्मीद..
46 उम्मीदवारों की चौथी सूची..
वहीं इस 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी में सबसे प्रमुख नाम पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का है। वहीं अजय राय को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है तो दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से टिकट दिया गया है।
Read more : आपसी झगड़े के बाद पांच लोगों को डंपर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
11 राज्य, 2 UT, 46 सीटें
- असम-1
- अंडमान निकोबार- 1
- छत्तीसगढ़- 1
- मिजोरम -1
- जम्मू-कश्मीर- 2
- मणिपुर-2
- मध्य प्रदेश- 12
- महाराष्ट्र- 4,
- राजस्थान- 3
- तमिलनाडु – 7
- उत्तर प्रदेश – 9
- उत्तराखंड – 2
- पश्चिम बंगाल -1
Read more : Atif Aslam ने बेटी हलीमा का चेहरा किया रिवील,फैंस स्टारकिड की क्यूटनेस पर हुए फ़िदा
कांग्रेस उम्मदिवारों की चौथी सूची में एमपी के प्रत्याशी
सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फुन्देलाल मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय कांति बम को टिकट दिया गया है।
Read more : Arvind Kejriwal ने ED कस्टडी से भेजा दिल्लीवासियों के लिए आदेश,आतिशी ने पढ़कर सुनाया..
कांग्रेस ने अब तक घोषित किए 185 उम्मीदवार
पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे, इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा, लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Read more : jDU ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट,4 नए चेहरों पर खेला दांव
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे
बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे, पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी, दूसरे चरण का चुनाव 26, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई, चौथे चरण का चुनाव 13 मई, पांचवें चरण का चुनाव 20 मई, छठे चरण का चुनाव 25 मई जबकि आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होगा, 4 जून को नतीजे आएंगे।