Parliament Session 2024: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज संसद सत्र के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने आरएसएस को भी अपने निशाने पर लेते हुए कहा….आरएसएस ने नाथूराम गोडसे से महात्मा गांधी की हत्या करवाई.कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि,आज देश के सभी संस्थानों पर उनसे जुड़े लोगों का कब्जा है उन्होंने कहा,विश्वविद्यालय के वीसी से लेकर प्रोफेसर तक हर जगह आरएसएस का कब्जा है.उनके इस बयान पर सदन में सभापति जगदीप धनखड़ ने आपत्ति जताई और कहा कि,इसको रिकॉर्ड में नहीं लिया जाएगा।
Read More: Hardik Pandya की जीत पर नहीं आया Natasa Stankovic का रिएक्शन,फिर शुरु हुई अनबन की खबरें
सदन में RSS-BJP पर जमकर बरसे खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा,किसी संस्था का सदस्य होना अपराध है कोई व्यक्ति आरएसएस का सदस्य है तो क्या ये अपराध है?उन्होंने कहा कि,ये अपराध नहीं है आरएसएस राष्ट्रहित में कार्य कर रही है और देश के लिए योगदान दे रही है।जगदीप धनखड़ की इस टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,आरएसएस की विचारधारा खतरनाक है,मनवादी है.देश के लोग जानते हैं कि,आरएसएस ने नाथुराम गोडसे को बहलाकर महात्मा गांधी की हत्या करवाई….कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से सदन में हंगामा शुरु हो गया और सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई….हालांकि सभापति ने उन्हें शांत कराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को अपना बयान जारी रखने को कहा.सभापति ने कहा,आज लंच ब्रेक भी कैंसिल कर दिया है ताकि आपका भाषण चलता रहे।
Read More: “अब देरी की बजाय तेजी से सुनवाई होगी”,नए आपराधिक कानूनों पर बोले अमित शाह
सदन में फिर छेड़ा ‘संविधान’ बदलने का राग
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा,ये देश के इतिहास में पहला चुनाव है जिसमें देश के संविधान की रक्षा का मुद्दा बना.बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया उनके वरिष्ठ नेताओं ने ये तक कहा कि,वो संविधान बदलेंगे और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 2014 में कहा था भाजपा संविधान बदलेगी।खरगे के इस बयान पर जगदीप धनखड़ ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा,आप नेता प्रतिपक्ष के अलावा भी सदन के बहुत सम्मानित नेता हैं.आपने नाम भी ले लिया और कह रहे हैं कि,नाम भी नहीं लेना है…इसको मै रिकॉर्ड से नहीं हटाऊंगा ये बहुत ही दुखद बात है….मैं इस पर आपत्ति जताता हूं…ये निंदा करने वाली बात है।
Read More: Kanpur: कार ने युवक को 50 मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
पीएम मोदी केवल मन की बात करते हैं-खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा….संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को मुहिम चलाना पड़ा.इस लड़ाई में आम नागरिकों ने विपक्ष का साथ दिया.राज्यसभा में इससे पहले की कार्रवाई के दौरान पीएम मोदी सीना ठोंक कर कह रहे थे कि,एक अकेला सब पर भारी…मगर अब देखिए एक पर कितने भारी हैं।खरगे ने कहा,विपक्ष के दल आम आदमी की बात करते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल मन की बात करते हैं….मणिपुर का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,आरएसएस चीफ ने मणिपुर में नसीहत दी,उनकी तो बात सुन लीजिए…मणिपुर जल रहा है..ये मेरे शब्द नहीं हैं मोहन भागवत के शब्द हैं उनका हर भाषण सुन लीजिए।
Read More: जानिए क्यों 1 जुलाई को ही क्यों मनाते है National Doctor’ s Day?