Loksabha Election 2024:“मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ,10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर…”ये लाइनें हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्ष में शामिल उन सभी दलों के लिए जो 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बाहर करने की बात कर रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बिना थके,बिना रुके चुनावी प्रचार के मैदान में फुल मूड से उतर चुके हैं.इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम मोदी ने राजस्थान के कोटपुतली में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,पिछले 10 सालों में बहुत कुछ हुआ होगा लेकिन जो भी हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है।
Read More:महाकाल मन्दिर में आरती के नाम पर भक्तों के साथ ठगी, FIR दर्ज
देश को लूटने के मौके तलाश करने वाली कांग्रेस पार्टी-पीएम
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने में केंद्रीय एजेंसियां पीछे नहीं हटेंगी पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में ये साफ कह दिया है.उनका कहना है कि,इस बार दो खेमो के बीच चुनाव हो रहे हैं….एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाश करने वाली कांग्रेस पार्टी है….एक तरफ देश को अपना परिवार मानने वाली बीजेपी है और दूसरी तरफ अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है।
Read More:Taiwan में आए भूकंप से ढही इमारतें,सुनामी लहरें उठने की आशंका
“भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,बीजेपी सरकार जब भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है.मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प ले रखा है जबकि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई को रोकने के लिए रैलियां निकाल रहे हैं।पीएम मोदी ने इससे पहले की केंद्र में रही कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि,उन्होंने कभी ये दावा नहीं किया कि 10 साल में उन्होंने सब कुछ कर दिया है लेकिन ये सत्य है जो काम आजादी के पांच-छह दशकों में नहीं हो पाए.वो काम हमने करके दिखाए हैं,विकास की जिस गति से देश में काम होने चाहिए थे,उस गति से काम हुए.पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया जबकि बीजेपी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।
Read More:आप नेता की बढ़ीं मुश्किलें,BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस,15 दिन के अंदर मांगा जवाब…
“देश की हर बीमारी की जड़ कांग्रेस है”
राजस्थान की जनता को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा,राजस्थान ने हमेशा भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है.प्रदेश के परिवारजन तीसरी बार सभी सीटों पर भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प ले चुके हैं.कोटपुतली में जनता-जनार्दन का ये उत्साह और जोश अविस्मरणीय रहेगा।पीएम मोदी ने कहा,देश की हर बीमारी की जड़ कांग्रेस है.देश की कोई भी बड़ी समस्या देखेंगे तो उसकी जड़ में कांग्रेस पार्टी ही नजर आएगी।
Read More:सुशील कुमार मोदी को कैंसर,कहा ‘लोकसभा चुनाव में…’
“किसी गरीब व्यक्ति के घर का चूल्हा बुझने नहीं देंगे”
मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यकाल के दौरान गरीबों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए बताया…कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाने की बातें कही लेकिन कोई काम नहीं किया,जबकि भाजपा 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है.उन्होंने कहा,इस बारे में वे पहले ही फैसला कर चुके हैं कि आने वाले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा.पीएम मोदी ने कहा,वे किसी भी गरीब व्यक्ति के घर का चूल्हा नहीं बुझने देंगे।