Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान हो चुके है. चौथे चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा की आधे से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव समपन्न हो गए है. पाचवें चरण के लिए कल मतदान होना है,जिसके लिए चुनाव प्रचार थम गया है. आखिरी चरणों के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. इसी सिलसिले को लेकर पीएम मोदी आज झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे.इस दौरेन उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
Read More: Bibhav Kumar की गिरफ्तारी पर छिड़ी सियासत!BJP और AAP आए आमने-सामने
पीएम मोदी ने JMM पर साधा निशाना
जमशेदपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, क्या चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं के लिए नए अवसरों, इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात होनी चाहिए या नहीं? लेकिन कांग्रेस, JMM वालों को इन सबसे कोई मतलब नहीं है… इन्हें विकास का क, ख, ग, घ भी मालूम नहीं है. इनका तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो बस झूठ ही बोलो.इनके मुद्दे हैं- गरीब की संपत्ति का एक्सरे करना, उसे छीनना, मोदी को गाली देना, क्या इससे ज्यादा ये सोच ही नहीं सकते?
Read More: ‘राहुल और अखिलेश जो कहते उसका उल्टा होता है’डुमरियागंज पहुंचे Sanjay Nishad ने विपक्ष पर कसा तंज
‘पूरी दुनिया जानती है कि देश की प्रगति के लिए उद्योग जरूरी’
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया जानती है कि देश की प्रगति के लिए उद्योग जरूरी है. जमशेदपुर का नाम ही जमशेद जी टाटा के नाम पर है लेकिन कांग्रेस पार्टी उद्योग करने वालों को देश का दुश्मन मानती है। उसके नेता खुलेआम कहते हैं कि जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते उनपर हम हमला करते हैं यानी कांग्रेस और JMM जैसे दलों को देश के उद्योंगो से मतलब नहीं है उन्हें अपने भ्रष्टाचार और वसूली से मतलब है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसी कड़ी में आगे उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं कांग्रेस और उनके साथियों को जहां-जहां उनकी सरकारें हैं उनके मुख्यमंत्रियों को चुनौती देता हूं. कि उनके शहजादे आए दिन उद्योगों, उद्योगपति, निवेश का विरोध करते हैं ऐसे में आगामी दिनों में कौन उद्योगपति उन राज्यों में निवेश करेगा, उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा?… कांग्रेस, INDI गठबंधन के जितने मुख्यमंत्री हैं वह स्पष्ट करें कि शहजादे की यह जो भाषा है उद्योग के खिलाफ क्या वे इससे सहमत हैं?
Read More: Anantnag में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल पर बरसाई गोलियां,BJP नेता को उतारा मौत के घाट