Sam Pitroda: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने एक बार फिर सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) को ओवरसीज कांग्रेस (Overseas Congress) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा लोकसभा चुनाव के दौरान विरासत टैक्स और नस्लीय टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे रहे थे. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सैम पित्रोदा ने भारतीयों को लेकर एक नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था. उन्होंने इस विवाद के चलते ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, अब उन्हें फिर से ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.
Read More: एल.के. आडवाणी की तबीयत बिगड़ी,दिल्ली के AIIMS में भर्ती
पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया
सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) की फिर से नियुक्ति पर पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा, “सैम भारत में संचार क्रांति के जनक रहे हैं और बीजेपी ने चुनावी लाभ के लिए उनके बयानों को गलत तरीके से पेश किया है. कांग्रेस नेतृत्व ने सैम पित्रोदा को एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस की कमान देने से प्रवासी भारतीय बहुत खुश होंगे, क्योंकि सैम पित्रोदा सच्चे गांधीवादी हैं.
सैम पित्रोदा के विवादित बयान
बताते चले कि लोकसभा चुनाव 2024 के समय सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) का एक पॉडकास्ट सामने आया था, जिसमें उन्होंने भारत की विविधता की बात करते हुए कहा था, “हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एक साथ लेकर चल सकते हैं, जहां पूरब के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं तो पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग गोरों जैसे और दक्षिण के लोग अफ्रीकियों जैसे, लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.”इस बयान को लेकर काफी ज्यादा बखेड़ा खड़ा हो गया था. पीएम मोदी ने उनकी आलोचना भी की थी. पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि सैम पित्रोदा ने अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर गाली दी है.
Read More: Weather: आने वाले दिनों में गर्मी से मिलेगी राहत,कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता
आपको बता दे कि बुधवार, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी. लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह के हस्ताक्षर से 26 जून को एक अधिसूचना भी जारी की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के घर पर मंगलवार, 25 जून को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने का फैसला किया गया था.
Read More: Paper Leak मामले में नया खुलासा..केस में जुड़ा विधायक बेदी राम का नाम!किसने खोला राज?