Rajasthan: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) के बजट सत्र में आज कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने जोश-जोश में कुछ अपशब्द बोल दिए, लेकिन इस पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया. उस समय स्पीकर के आसन पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा थे, जबकि धारीवाल कोटा उत्तर से विधायक हैं. धारीवाल इससे पहले यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी कुछ गलत शब्द बोल गए थे, जिसके बाद उन दोनों के बीच तीखी झड़प हो गई.
Read More: Budget पर चर्चा के दौरान Congress सांसद ने शायराना अंदाज में वित्त मंत्री पर कसा तंज
कोटा के विधायकों के बीच की तकरार
बताते चले कि सदन में जब शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) बोल रहे थे, तब आसन से संदीप शर्मा ने कहा कि आज 65 वक्ता हैं. तब शांति धारीवाल ने जवाब दिया कि कितने ही हों, थोड़ा देर तक चला लेना और 5 मिनट दे दो. इस बीच शांति धारीवाल ने आसन को गाली देते हुए कहा, “तुम कोटा के हो, कोटा में रहना है कि नहीं तुम्हें,” और फ्लो में गाली भी निकाल गए. इससे पहले, लैंड फॉर लैंड की फाइल गायब होने के मामले पर धारीवाल और झाबर सिंह खर्रा के बीच तीखी बहस हो गई थी.
Read More: Potato Prices: महंगी सब्जियों से रसोई का बिगड़ा बजट, राहत के लिए आलू का आयात
लैंड फॉर लैंड फाइल गायब होने पर बहस
शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के शब्द बाणों पर पलटवार करते हुए झाबर सिंह खर्रा ने कहा, “आपके कार्यकाल की लैंड फॉर लैंड की फाइलें गायब हो गई हैं.” धारीवाल ने जवाब दिया, “पकड़ो, किसने मना किया है. आपके पास एसओजी और एसीबी है, कोई फाइल गुम हुई है या नहीं, कार्रवाई करोगे तो सच सामने आ जाएगा.” धारीवाल ने कहा कि सरकार क्या कर रही है अगर फाइल गुम गई है.
Read More: Farah और साजिद खान की मां Menaka Irani का निधन,कुछ दिनों पहले ही मनाया था जन्मदिन
फर्जी पट्टों पर धारीवाल की सफाई
प्रशासन शहरों के संग अभियान में फर्जी पट्टे बनने के सवाल पर शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कहा, “अगर कोई गलत तथ्य बताकर पट्टा ले लेता है, तो उसका पट्टा खारिज करने का अधिकार है. हमने एक्ट बनाकर आपको अधिकार दिया है. सरकार को पट्टा खारिज करने का अधिकार है. जो भी अधिकारी गलती करते हैं, उन्हें बर्खास्त कीजिए. एक्शन लीजिए. पट्टों में गड़बड़ी की आशंका रहती है.” इसके बाद धारीवाल ने बीजेपी सरकार में पूर्व यूडीएच मंत्री (UDH minister) श्रीचंद कृपलानी से मुखातिब होकर कहा, “आप एक बार गलती से यूडीएच मंत्री बन गए थे, मेरी जानकारी से आप अपना ज्ञान बढ़ा लो.”
Read More: वाहन मालिकों को मिलेगा आराम,Nitin Gadkari ने लॉन्च किया सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन System