Ajit Pawar News : कांग्रेस सांसद मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने वाला है.महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े मुस्लिम चेहरे के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बाबा सिद्दीकी के अजित पवार गुट वाले एनसीपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है.बाबा सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी में मुस्लिम चेहरे के रुप में बड़े नेता माने जाते हैं ऐसे में अगर वो अजित पवार गुट वाले एनसीपी में शामिल हो जाते हैं तो कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले ये बड़ा झटका माना जाएगा।
Read more : कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun खड़गे ने सदन में बोला,’अबकी बार 400 पार’ तो मुस्कुराए पीएम मोदी
जीशान सिद्दीकी ने अटकलों को किया खारिज
हालांकि इस बीच बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा ईस्ट से विधायक जीशान सिद्दीकी ने एनसीपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है.अजित पवार की तारीफ करते हुए जीशान सिद्दीकी ने कहा कि,अजित पवार उन्हें अपने बेटे की तरह मानते हैं,उनके साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं,उनसे मिलना हमारे लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।
Read more : Rajasthan में हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल,शिक्षामंत्री ने अकबर को लेकर दिया बड़ा बयान…
जीशान सिद्दीकी ने की अजित पवार की तारीफ
जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा कि,मैं अपने पिता बाबा सिद्दीकी के बारे में नहीं जानता लेकिन मैं कांग्रेस के साथ हूं मेरा पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.मैं उनके बेटे जैसा हूं,जब मैं अन्याय का सामना कर रहा था तो उन्होंने ही मेरा सपोर्ट किया था.वो ऐसे नेता हैं जो हमेशा युवाओं का सपोर्ट करते हैं।आपको बता दें कि,बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं जो तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं.बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्र नेता के रुप में की थी.बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम सीट से विधायक रह चुके हैं।
बाबा सिद्दीकी खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री और महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा सिद्दीकी को मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने हरा दिया था.शुरुआत में उन्हें मुंबई नगर निगम में नगरसेवक के रूप में चुना गया था.इसके बाद वो 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए.2014 के विधानसभा चुनावों में, बाबा सिद्दीकी मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार से हार गए. 2019 में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए।