Loksabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है.कांग्रेस पार्टी का ये मेनिफेस्टो 5 न्याय और 25 गारंटियों पर आधारित है.पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में पेश किया।कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जिन 5 न्याय की बात कही है उसमें हिस्सेदारी न्याय,किसान न्याय,नारी न्याय,श्रमिक न्याय और युवा न्याय शामिल है।
read more: BJP की ओर से किसने दिया ऑफर? चुनाव आयोग ने शिकायत पर Atishi से मांगा जवाब
घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कही 5 न्याय की बात
कांग्रेस पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षित कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है.पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है.पार्टी ने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन और जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।
“जाती जनगणना होगी,MSP पर कानून बनेगा”
कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में कहा है,अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो खाली पड़े 30 लाख पदों की भर्ती की जाएगी.गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना दिया जाएगा.जाति जनगणना होगी और एमएसपी पर भी कानून बनेगा.सरकार आने पर कांग्रेस जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और पीएमएलए कानून में बदलाव करेगी साथ ही सच्चर कमेटी की सिफारिशों को भी लागू करने की बात कही है।
read more: Mukhtar Ansari की मौत पर दो तरह के बयानों से उठे सवाल,उमर अंसारी ने फिर कहा ‘उन्हें जहर दिया गया’
“कृषि ऋण माफी आयोग बनाने की गारंटी”
अपने न्याय पत्र में कांग्रेस ने किसानों के हित के लिए कई गारंटियों का वादा किया है.कांग्रेस पार्टी ने बताया केंद्र में उनकी सरकार आने पर एमएसपी को स्वामीनाथन आयोग के फॉर्मूले के तहत कानूनी दर्जा देने की गारंटी,किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी,किसानों के ऋण माफ करने और ऋण राशि माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफी आयोग बनाने की गारंटी,बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी।
“अग्निपथ योजना को खत्म करने का वादा”
घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा अगर 2024 में केंद्र में हमारी सरकार आती है तो हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे,हम लद्दाख के जनजातीय क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन करेंगे साथ ही बीजेपी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को खत्म कर देंगे और सेना, नौसेना व वायु सेना द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य भर्ती प्रक्रियाओं पर लौट आएगी जो हमारे सैनिकों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देगी।
read more: पूर्णिया सीट पर छिड़ा सियासी घमासान! Congress ने दिया Pappu Yadav को अल्टीमेटम