Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निमंत्रण मिला है.ये निमंत्रण कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिया गया है. खरगे ने अखिलेश यादव को 16 फरवरी को यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने पर उसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.
read more: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने BJP पर साधा निशाना
खरगे ने अखिलेश यादव को दिया न्योता
ये निमंत्रण अखिलेश यादव को उस समय मिला है, जब बीते कुछ दिनों पहले सपा अध्यक्ष ने कहा था कि उन्हें इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण नहीं मिला है. उस समय पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा था कि रूट तय होने के बाद सहयोगी दलों को यात्रा के लिए सूचित किया जाएगा.वहीं आज (मंगलवार) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने अखिलेश यादव को यात्रा के लिए आमंत्रित किया है, जिसे अखिलेश यादव ने स्वीकार्य कर लिया है.
क्या बोले सपा अध्यक्ष?
बता दे कि 16 फरवरी को यूपी के चंदौली के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में इस यात्रा के तहत एक जनसभा का आयोजन होगा. इसी में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आमंत्रित किया गया है. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को बधाई देते हुए निमंत्रण स्वीकार किया एवं 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के पश्चात अमेठी या रायबरेली में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है.
‘INDIA’ की टीम और ‘PDA’ की रणनीति
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आशा है ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उप्र में प्रवेश करके PDA की रणनीति से जुड़ेगी और हमारे ‘सामाजिक न्याय’ और ‘परस्पर सौहार्द’ के आंदोलन को और आगे ले जाएगी। ‘INDIA’ की टीम और ‘PDA’ की रणनीति, जीत का नया इतिहास लिखेगी।
read more: Love Triangle में प्रेमिका ने रची प्रेमी की हत्या की साजिश