Maharashtra News:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election)में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने राज्य चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है इसमें उन्होंने बीजेपी के ऊपर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद से ही कांग्रेस नेता बीजेपी के ऊपर लगातार हमलावर बने हुए हैं कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के नेताओं ने एक बार फिर से ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाए हैं
इस बीच कांग्रेस नेता और विधानपरिषद में उपनेता भाई जगताप (Bhai Jagtap) ने चुनाव आयोग को लेकर एक विवादित बयान से बवाल खड़ा कर दिया है।कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुत्ते (Dog) से की है इसके बाद उनके इस बयान पर सियासी घमासान होने के बाद भी कांग्रेस नेता अपने बयान पर कायम रहे और माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है।
कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल पर सियासी बवाल
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने शुक्रवार को चुनाव आयोग की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुत्ते से की और चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए कहा,महाराष्ट्र मे जनता पूरी तरह से महायुति गठबंधन के खिलाफ थी लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी होने से नतीजे महायुति के पक्ष में गए चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहे इन चुनाव नतीजों पर भरोसा नहीं किया जा सकता जब जनता महायुति के खिलाफ तो परिणाम उनके पक्ष में कैसे जा सकते हैं महायुति की जीत का पूरा श्रेय ईवीएम को जाता है।
बीजेपी ने बताया चुनाव आयोग का अपमान
कांग्रेस नेता के चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक दलों में सियासी बहस छिड़ गई है बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि,चुनाव आयोग को इस बारे में पत्र लिखा है उनके इस बयान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता के बयान को चुनाव आयोग का अपमान बताया और कहा कि,हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अगर कोई ईवीएम पर शक करता है तो उसका जवाब दिया जाना चाहिए इसकी शिकायत मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास दर्ज कराई है चुनाव आयोग का यह अपमान है जो एक संवैधानिक संस्था है इसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी कांग्रेस नेता भाई जगताप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,कांग्रेस पार्टी हार से ऊबर नहीं पा रही है महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार गई इसलिए तरह-तरह के आरोप लगा रही है ललन सिंह ने कहा,प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है जनता ने अपना फैसला दे दिया कांग्रेस पार्टी हार से नहीं ऊबर पा रही है प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है जनता ने अपना फैसला दे दिया कांग्रेस ऐसे ही उछलती रहती है वह बहुत उछल रहे थे अब बाहर ऐसे उछलने का कोई मतलब नहीं है।