Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है.इससे पहले राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर हमला लगातार जारी है.इसी बीच कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उनके सामने टेबल पर एक वॉशिंग मशीन रखा हुआ था और इसके ऊपर BJP का वॉशिंग मशीन लिखा हुआ था साथ ही एक वॉशिंग पाउडर भी रखा था जिस पर ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ लिखा था।
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर निशाने पर लिया वाशिंग मशीन को दिखाते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि,भाजपा जिन नेताओं पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाती है बाद में उन्हें ही अपनी पार्टी में शामिल करवा कर केस वापस ले लेती है.भाजपा के पास ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें 10 साल पुराना केस भी डालो तो आरोपी बेदाग होकर निकलता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा,मशीन के साथ-साथ ये कमाल मोदी वॉशिंग पाउडर का भी है…जिससे आरोपी बिल्कुल चमकते हुए व्यक्तित्व के साथ वॉशिंग मशीन से बाहर निकलता है।
Read more : Maharashtra में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका!पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री की बहू BJP में हुई शामिल
कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दिया
इसी प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक विवादित बयान दे दिया….जिसमें उन्होने कहा कि,“इस मशीन में अगर दाऊद इब्राहिम को डालोगे तो हो सकता है कि वो कोई बीजेपी का राज्यसभा सांसद बनकर निकले।
Read more : चुनावी रण में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी,’BJP तीन मनसूबों पर कर रही काम’ जयराम रमेश का वार
“BJP में शामिल होते ही नेता हो जाते हैं बेदाग”
पवन खेड़ा ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ चल रहे 51 केस गिनाए 51 केस गिनाए साथ ही 20 ऐसे केस भी गिनाए जिनमें सत्ता पक्ष और उसके करीबी पार्टियों के नेताओं पर भी केस दर्ज हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.पवन खेड़ा ने जिन नेताओं के बारे में कहा है उसमें मुकुल रॉय, सुवेंदु अधिकारी, मिथुन चक्रवर्ती, सोवन चटर्जी, वायएस चौधरी, जगन रेड्डी का नाम भी है।
इसके बाद पवन खेड़ा ने NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का नाम लेकर कहा कि,भाजपा ने प्रफुल्ल पटेल पर अरबों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था लेकिन जब वे NCP छोड़ भाजपा में शामिल हुए तब उनके सारे दाग धुल गए और वे बहुत अच्छे इंसान हो गए.उन्होंने असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा का भी नाम लिया और कहा कि इनकी कहानी भी सेम है।
Read more : अब आप PhonePe से अब अरब देशों में भी कर सकेंगे पेमेंट..
“कितना भी पुराना दाग हो BJP उसे धुल देगी”
BJP पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि,“इस वॉशिंग मशीन में मोदी नाम का वॉशिंग पाउडर डालोगे तो कितना भी पुराना दाग हो उसे भी छुटा देगी…वैसे बीजेपी वाले 10 साल पुराने दाग ही साफ कर रहे हैं.इसमें 1 स्पिन का बटन भी है जिसे दबाने के बाद कोई भी घोटालेबाज राष्ट्रभक्त बन जाता है.इसके साथ ही इसमें 1 स्लो बटन भी है जिससे कार्रवाई धीमी हो जाती है,फाइलें नीचे दबा दी जाती हैं,ये एक जादुई मशीन है।
Read more : रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में NIA ने रखा 2 आरोपियों पर 10-10 लाख रूपये का इनाम,जारी किया फोन नबंर और ईमेल
CBI,ED और IT विभाग पर लगाया आरोप
पवन खेड़ा ने एक पेपर जारी किया जिसमें कांग्रेस द्वारा भाजपा पर ये आरोप लगाया गया कि,सरकार विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने के लिए CBI, ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.खेड़ा ने आगे कहा कि,ऐसी वॉशिंग मशीन न हम आपको बेच पाएंगे और न आप खरीद पाएंगे क्योंकि 8,552 करोड़ की मशीन केवल एक ही आदमी रख सकता है, उसका नाम नरेंद्र मोदी है।
Read more : कौशल किशोर Vs आरके चौधरी की जंग!मोहनलालगंज के रण में जनता किसके होगी संग?
मशीन को इस्तेमाल करके भी दिखाया गया
कांग्रेस नेता ने यहां पर वाशिंग मशीन को इस्तेमाल करके भी दिखाया जिसके लिए एक सफेद रंग की टी-शर्ट ली गई जिस पर स्कैम, रेपिस्ट, फ्रॉड, करप्शन जैसे शब्द लिखे थे.इसके बाद इसे वॉशिंग मशीन में डाला तो उधर से एक नई टी-शर्ट निकाली गई जिसमे लिखा हुआ था ‘बीजेपी’।पवन खेड़ा ने कहा,बीजेपी के साथ जाने से पहले प्रफुल्ल पटेल पर कई तरह के आरोप लगे थे और जांच चल रही थी और बीजेपी के साथ आने के बाद अब उनके खिलाफ सीबीआई जांच को बंद कर दिया गया…ये भी इस मशीन का कमाल है।