संभल: संवाददाता- मुबारक अली
उत्तर प्रदेश। संभल जिले के गुन्नौर नगर में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष काजी हम्माद के आवास पर सोमवार को एक निजी कार्यक्रम के चलते कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी सरकार का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि बादशाह की तुलना ज्ञानी से नहीं की जा सकती है। पत्रकारों द्वारा पूंछे गये समान नागरिक संहिता (यूसीसी) सवाल को लेकर वह बचते नजर आए। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि सदस्यता खत्म होने से कहीं सियासत खत्म नहीं होती है।
स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटनः
संभल में गुन्नौर नगर में सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एफएम स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष काजी हम्माद की बहन सारा मुबीन ने करते हुए कहा कि हम गरीब तबके परिवारों के बच्चों को निशुल्क एफएम स्कूल के माध्यम से शिक्षा देने जा रहे हैं। जो परिवार असहाय हैं, बच्चों की स्कूल में फीस जमा नहीं कर पाते हैं ,उनके लिए हम अपने निजी खर्चे से शिक्षा ग्रहण कराएंगे।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष काजी हम्माद ने कहा कि विद्यालय को हम बिजनेस के रूप में नहीं चला रहे हैं, क्षेत्रीय लोगों की शिक्षा का अभाव देखते हुए हमने एक विद्यालय की शुरुआत की है, जिसमें किफायती फीस के साथ बच्चों के एडमिशन लिए जा रहे हैं। जिसको लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम गुन्नौर नगर में स्थित एफएम स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
Read more: साल 2023 G20 बैठक की मेजबानी करेगा छत्तीसगढ़, बैठक की तैयारियां तेज
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सरकार पर कसा तंजः
जिस कार्यक्रम के चलते सैकड़ों की तादाद में भीड़ मौजूद रही। हालांकि कार्यक्रम के बीच में बारिश आने के चलते कुर्सी सिर पर रखकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की बातों को लोग बड़े गौर से सुनते रहे। उन्होंने मंच से बीजेपी पर बातों बातों में निशाना साधते हुए कहा कि बादशाही की तुलना ज्ञानी से नहीं की जा सकती है। राहुल गांधी की सदस्यता होने से उनकी सियासत कम नहीं हुई है। हालांकि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर चुप्पी साधते हुए कहा कि वक्त आने के बाद सब कुछ बोला जाएगा।