Loksabha Election 2024:छठे चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के शिमला के बाद मंडी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि,5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं और इन 5 चरणों में बीजेपी-एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं.अब इसमें हिमाचल की 4 सीटें जुड़ जाएंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा और मैं देख रहा हूं कि,हिमाचल फिर एक बार मोदी की सरकार और 400 पार से हैट्रिक बनाने जा रहा है।
Read More:Bihar के आरा में लालू यादव पर जमकर बरसे Amit Shah,परिवारवाद के मुद्दे पर किया राजद का घेराव
देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है कांग्रेस-PM
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,दिल्ली के जिस शाही परिवार ने हिमाचल को धोखा दिया उसने फिर मुड़कर यहां अपनी शक्ल नहीं दिखाई है.पीएम मोदी ने कहा,आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है…कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है.वो देश के विकास में रिवर्स गीयर लगाना चाहती है इसलिए कांग्रेस कह रही है कि,अगर हम सत्ता में आएंगे तो 370 वापस लाएंगे, सीएए को खत्म करेंगे.पीएम ने कहा,कांग्रेस के साथी तो कह रहे हैं कि हम देश के परमाणु हथियार खत्म कर देंगे।
Read More:इंडी गठबंधन पर PM मोदी का वार बोले-‘कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी’
“कांग्रेस ने हिमाचल की हर बेटी का अपमान किया है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ऊपर हमला बोलते हुए कहा,मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है,भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हों उनके लिए एक समान नागरिक कानून होने चाहिए लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है…कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को समर्थन देती है…कांग्रेस उसी दकियानूसी सोच में डूबी हुई है.आपने देखा है कि,अपने दम पर सफलता हासिल करने वाली बेटियों को कांग्रेस क्या बोलती है? कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना जी के लिए जो भद्दी बातें कही हैं वो मंडी का अपमान है, छोटी काशी का अपमान है, हिमाचल का अपमान है, हिमाचल की हर बेटी का अपमान है.कांग्रेस ने इसके लिए आज तक माफी नहीं मांगी।
Read More:अयोध्या में मंदिर तो सालों पहले बन जाता लेकिन कांग्रेस ने इसे रोक दिया- पटियाला में बोले PM मोदी
कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये कांग्रेस, 21वीं सदी में आ ही नहीं पाई लोग आगे बढ़ते हैं, कांग्रेस उल्टा चलती है.ये 20वीं सदी की तरफ जा रही है,कांग्रेस का शाही परिवार घोर बेटी-विरोधी है, कांग्रेस महिला विरोधी है।उन्होंने कहा,हिमाचल में बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं कांग्रेस की सरकार तो इतनी डरपोक थी कि,दलाई लामा जी का नाम लेने से भी डरती थी.मेरी तो दलाई लामा जी से अक्सर बात होती है…वो हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं.भारत, बुद्ध का देश है और मोदी सरकार ने जोर-शोर से अपनी इस विरासत का प्रचार-प्रसार किया है।