Lok Sabha Election News 2024 :देश में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रही है। अब तक तीन चरणों के दौरान कई राज्यों में वोटिंग हो चुकी है। वहीं सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनावों के लिए 7 मई को तीसरा चरण खत्म होने के बाद बाकी चरणों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई है, साथ ही सियासी दल अपने प्रचार-प्रसार का दायरा बढ़ा रहे हैं।
वहीं बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल चुनावी रण में कूद गए हैं, साथ ही जनता को रिझाने के लिए भव्य रैलियों और चुनावी यात्राओं का सिलसिला जारी है। आज शनिवार को पीएम मोदी ने ओडिशा के बोलांगीर में एक चुनाव जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने मोदी ने ‘जय जगन्नाथ’ और ‘जय श्री राम’ के साथ भाषण की शुरुआत की।
Read more : आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच जानिए…किसकी दीवानी हुई अब अनन्या पाण्डेय?
” मोदी की सरकार बनने के बादआपके खाते में सीधा पैसा जाएगा”
बलांगीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “…मोदी की गारंटी है कि मोदी की सरकार बनने के बाद जैसे ही आपका धान लेंगे 48 घंटे में सीधा आपके खाते में पैसा जमा हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने गारंटी दी थी और सरकार बनते ही पहले 30 दिन में ही गारंटी पूरी कर दी…”
Read more : चुनावी घमासान के बीच बिहार में कांग्रेस को लगा झटका,दो कद्दावर नेताओं ने दिया इस्तीफा
गाजे बाजे से उनकी विदाई कर दीजिए
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि- “…आपके इलाके में मुख्यमंत्री चुनाव लड़ने के लिए आए हैं। गाजे बाजे से उनकी विदाई कर दीजिए…अगर नवीन पटनायक आपके यहां चुनाव प्रचार के लिए आ जाएं तो उनसे पूछना कि आप जहां से चुनाव लड़ रहे हैं बिना कागज लिए वहां के दस गांवों के नाम बोल दीजिए। वे दस गांवों के नाम नहीं बता पाएंगे। वे यहां की जमीन से कटे हुए हैं, वे आपसे कटे हुए हैं…”
Read more : रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह को थी पैसों की दिक्कत,10 बैंक अकाउंट का कर रहे थे इस्तेमाल
“कांग्रेस ने सिर्फ यहां की गरीबी की तस्वीरें ही दुनिया को दिखाई”
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रैली में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “…ओडिशा की धरती, ओडिशा की संस्कृति हज़ारों साल पुरानी है। लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ यहां की गरीबी की तस्वीरें ही दुनिया को दिखाई। BJD ने भी न गरीबी दूर करने के लिए कुछ किया, न कांग्रेस का प्रयासों को रोकने की हिम्मत दिखाई। लेकिन आपका ये बेटा ओडिशा की गौरवमयी धरोहर को मां भारती का सर्वश्रेष्ठ आभूषण मानता है…”