रहली संवाददाता- आशु दुबे
Madhya Pradesh: सागर जिले के रहली में आज लगातार आठ बार से चुनाव जीतते आ रहे और नवमी बार अपनी किस्मत आजमा रहे रहली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी में पंडित गोपाल भार्गव ने अपनी जीत का दावा किया। साथ ही साथ यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव बताया।
read more: भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का दिया लक्ष्य
कांग्रेसियों पर निशाना साधते हुए बोला
उन्होंने कहा यह विधायक बनने का चुनाव नहीं बल्कि यह मुख्यमंत्री बनने का चुनाव है।इसमें आप सभी का आठ बार से सहयोग मिल रहा है और नवमी बार भी आपसे सहयोग की अपेक्षा है। पंडित गोपाल भार्गव ने कांग्रेसियों पर निशाना साधते हुए बोला कि अपने आठ बार से वोट नहीं दिया है। अगर आप नवमी बार मुझे वोट देते हैं तो आपकी आठ बार की गलतियां माफ हो जाएगी आप सभी योजनाओं का लाभ लेते हैं इसलिए आपको नवमी बार मुझे वोट देना चाहिए क्योंकि अगले 100 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार तो आने वाली है नही।
इस बार प्रबल संभावना
श्री भार्गव ने कहा कि आठ बार से आप लोगों की सहयोग से विधायक रहा मंत्री रहा नेता प्रतिपक्ष रहा अब एक सर्वोच्च पद बचा है। प्रदेश का सबसे वरिष्ठ विधायक होने के नाते इस बार प्रबल संभावना है। भाजपा प्रत्याशी के पूर्व मंत्री पुत्र अभिषेक भार्गव ने जमकर कांग्रेस को लताड़ा है एवं कहा है कि कांग्रेस मेरी और पंडित गोपाल भार्गव की हत्या करना चाहती है। पिछले आठ बार से पंडित गोपाल भार्गव को हराने में नाकाम रही है अब उनके पास कोई चारा नहीं बचा है। इसलिए वह पंडित गोपाल भार्गव की हत्या कर देना चाहती है।