Loksabha Election 2024: देश में इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान हो चुके है और दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी और कांग्रेस के बीच में काफी गर्मा-गर्मी चल रही है. पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.खैर पीएम मोदी के जुबानी प्रहार के बाद कांग्रेस भी पीछे नहीं हटी. कांग्रेस ने पीएम मोदी के प्रहार का जमकर पलटवार करते हुए जवाब दिया.
पीएम मोदी ने क्या बोला ?
बीते दिन पीएम मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये शहरी-नक्सली मानसिकता मेरी माताओं और बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि वे माताओं और बहनों के साथ गोल्ड का हिसाब करेंगे, उसके बारे में जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को अल्पसंख्यकों को बांट देंगे.
‘कांग्रेस और भाजपा में ठना-ठनी’
पीएम मोदी के बयान के बाद से कांग्रेस और भाजपा में ठना-ठनी हो गई है. एक ओर कांग्रेस ये कह रही है कि पीएम मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं और असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा पीएम मोदी के बचाव में उतर गई है. भाजपा ने मनमोहन सिंह का पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते पीएम मोदी ने रहा कि, उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक’ अल्पसंख्यक समुदाय का है.
Read More: IPL 2024 में GT को मिली चौथी सफलता,राहुल तेवतिया ने खेली तूफानी पारी,Punjab को मिली हार
‘देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का’
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि ये संपत्ति एकत्र कर किसे बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, ये संपत्ति उनको बांटेंगे. ये संपत्ति घुसपैठियों को बांटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको यह मंजूर है?
कांग्रेस ने पीएम मोदी की टिप्पणी पर किया पलटवार
पीएम मोदी के बयान पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में निराशा का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री अब झूठ का सहारा ले रहे हैं. कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे हैं.
पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर दावा किया, पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेन्द्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबराकर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस के क्रांतिकारी घोषणापत्र को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं. देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा. भारत भटकेगा नहीं.
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसी कड़ी में आगे कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मोदी की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि, युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों और पिछड़ों से जुड़े मुद्दों पर एक भी सवाल का जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री ने असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राजस्थान में अपनी रैलियों में ‘बेशर्मी से झूठ बोला और अपमानजनक बयान दिए.’ रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘याद रखें : भाजपा दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ.’कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री पर झूठ’ बोलने का आरोप लगाया.
‘आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी भाजपा और पीएम मोदी पर तंज कसा है, खरगे ने एक्स पोस्ट में लिखा,’आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है। मोदी जी ने जो कहा वो हेट स्पीच तो है ही, ध्यान भटकाने की एक सोची समझी चाल है। प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला है। सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल संदर्भ बनाकर विरोधियों पर झूठे आरोप मढ़ना यह संघ और भाजपा की प्रशिक्षण की खासियत है। देश की 140 करोड़ जनता अब इस झूठ के झांसे में नहीं आने वाली.
Read More: Delhi के गाजीपुर ‘लैंडफिल’ साइट में लगी भीषण आग,BJP केजरीवाल सरकार पर हई हमलावर