Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाएगा। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस बीच सभी दलों के नेता बचे हुए दो चरणों के चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे है। इस दौरान छठे चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरदासपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है।
जहां उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। ये फिर से कश्मीर में 370 लागू करने की बात कर रहे हैं। इन्हें फिर से कश्मीर में आतंकवाद चाहिए, ये फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम भेजेंगे, उन्हें गुलाब भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा, आतंकी हमले होते रहेंगे और कांग्रेस कहेगी कि कुछ भी हो बातचीत तो करनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इनके नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है… क्या आपको यह सुनकर डर लगता है? यह कांग्रेस वाले कांप रहे हैं, क्या ऐसे लोग देश चला सकते हैं?’
Read more : कोर्ट ने लैला खान के सौतेले पिता को सुनाई मौत की सजा,फार्म हाउस में दफनाए थे शव..
“कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही”
मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधता और कहा कि उन्होंने ही दंगाइयों की फाइल खोलीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आदेश मानने से इनकार किया, तो कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया। राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास… पंजाब ने, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है। लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही हैं। ड्रग्स हमारे युवाओं का भविष्य निगल रहा है, अपराधियों को राज्य सरकार से संरक्षण मिल रहा है। आज पंजाब में विकास ठप्प है, किसान परेशान हैं और ये इंडी गठबंधन वाले अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
Read more : Laapataa Ladies’ ने रणबीर कपूर की ‘Animal’ को दी करारी शिकस्त, इस मामले में निकली आगे
“सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा”
पंजाब का विकास मोदी की प्राथमिकता है। भाजपा सरकार यहां दिल्ली-कटरा हाइवे बनवा रही है। भाजपा यहां अमृतसर-पठानकोट हाइवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है। रेलवे सुविधाओं का विकास कर रही है। हमारी कोशिश है कि पंजाब में नए अवसर पैदा हों, किसानों का भला हो। मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने पंजाब की धरती पर लंबे समय तक काम किया है। गुरुओं की इस धरती ने मुझे सिखाया है – सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा।’
Read more : ‘Congress ने कंगना जी के लिए भद्दी बातें कर हिमाचल की हर बेटी का अपमान किया’..मंडी में बोले PM Modi
“जनता भी जान गई है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है”
पीएम ने कहा, “आज एक ओर भाजपा और NDA है, विकसित भारत का स्पष्ट विज़न है, 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है, भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है। दूसरी ओर, INDI गठबंधन घोर साम्प्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी… वे(INDIA गठबंधन) आए दिन जनता को मूर्ख बनाने के लिए खेल खेल रहे हैं। ये लोग दिल्ली में दोस्ती का दिखावा करते हैं और यहां पंजाब में एक-दूसरे को गाली देते हैं। जनता भी जान गई है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है…”