Prime Minister Narendra Modi: नरेन्द्र मोदी ने 9 जून 2024 को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता और जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं. रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें देश-विदेश के कई गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया और ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.नरेंद्र मोदी के शपछ लेने के बाद देश-विदेश से दिग्गज हस्तियां उन्हें बधाई दे रहे है.
Read More: Modi Cabinet में नए चेहरों को मिला मौका,इन 7 महिला मंत्रियों को मिली जगह..
बिजनेसमैन और कारोबारी संस्थाओं ने पीएम मोदी को दी बधाई
9 जून 2024 को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय कारोबार जगत से भी बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद थी. इसके अलावा कई बिजनेसमैन और कारोबारी संस्थाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजे. इंडिया इंक ने विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई.
फिक्की के प्रेसिडेंट ने पीएम मोदी को दी बधाई
बताते चले कि फिक्की के प्रेसिडेंट अनीश शाह ने कहा कि हम आर्थिक और सामाजिक सुधार की नीतियों को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं. साथ ही उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. एसोचेम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि भारतीय कारोबार जगत नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से प्रसन्न है. हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्तियों के समकक्ष खड़ा कर देंगे.
Read More: जल्द होगा Odisha के मुख्यमंत्री का ऐलान,BJP ने राजनाथ सिंह-भूपेंद्र यादव को बनाया पर्यवेक्षक
अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने भी पीएम मोदी दी बधाई
अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पिछले 10 साल में देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व तरक्की की है. हमें उम्मीद है कि आगे भी हम विकसित भारत की दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. उनके साथ गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिड़ला भी वहां पर मौजूद थे.
आनंद महिंद्रा ने दी पीएम मोदी को बधाई
इसके अलावा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि आपको तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं आपके तीसरे कार्यकाल में देश और ज्यादा विकसित एवं समृद्ध बने. पीडब्लूसी चेयरमैन संजीव कृष्ण ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.
Read More: Modi 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक आज,72 मंत्री, 33 नए चेहरे…शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में मोदी सरकार