Lok Sabha Speaker: संसद सत्र (Parliament session) के दूसरे दिन एनडीए (NDA) की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने आज नामांकन किया जबकि विपक्ष की ओर से के.सुरेश ने भी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है.बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा लेकिन उससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामा होने के आसार हैं.सत्र के दूसरे दिन सांसदों ने प्रोटेम स्पीकर की मौजूदगी में शपथ ली लेकिन इस दौरान सदन में दो सांसदों के शपथ लेने के दौरान सदन में हंगामा देखने को मिला.हैदराबाद से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन संसद सदस्य के रुप में शपथ ली.शपथ ग्रहण के दौरान ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाकर विवाद पैदा कर दिया।
ओवैसी ने सदन में कहा,’जय फिलिस्तीन’
असुदुद्दीन ओवैसी ने सांसद पद के तौर पर अपनी शपथ का समापन जय भीम,जय मीम,जय तेलंगाना,जय फिलिस्तीन शब्दों के साथ किया.सदन के भीतर ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन के नारे पर उन्हें दोबारा शपथ दिलाने की मांग उठी।ओवैसी के बाद यूपी की बरेली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के शपथ लेने के दौरान एक नारे से सदन में हंगामा मच गया.बीजेपी सांसद ने शपथ लेने के बाद जय हिंदू राष्ट्र,जय भारत बोला जिस पर विपक्ष हंगामा करने लगा।
Read More: शाओमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Redmi Note 13 Pro 5G का नया कलर वेरिएंट
BJP सांसद ने लगाया ‘जय हिंदू राष्ट्र’ का नारा
आपको बता दें कि,18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून से हुई है जहां पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्रियों को सांसद पद की शपथ दिलाई गई.इसी कड़ी में आज भी नवनिर्वाचित सभी सांसदों को शपथ दिलाई गई जिसमें कुछ सांसदों के नारों की वजह से बवाल खड़ा हो गया.संसद में शपथ लेने के दौरान सांसदों की ओर से कई तरह के नारे सुनाई दिए इन्हीं में से एक बीजेपी सांसद ने हिंदू राष्ट्र की जय के नारे लगा दिए जिस पर विपक्ष ने अपनी आपत्ति जताई है।बरेली से बीजेपी सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के इस बयान से हंगामा मच गया जिसमें उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय हिंदू राष्ट्र से की थी।
Read More: लोकसभा का मैदान तैयार…स्पीकर पद का होगा चुनाव…NDA Vs INDIA की दावेदारी
BJP-कांग्रेस ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
बीजेपी (BJP) सांसद के हिंदू राष्ट्र वाले नारों से सदन में विपक्ष के सांसद जोर-जोर से चिल्लाने लगे.विपक्ष ने आरोप लगाया कि,ये नारा संविधान विरोधी है.फिलहाल बुधवार को फिर सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं जब लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होगा.इससे पहले बीजेपी की ओर से अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया गया है और सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है.वहीं कांग्रेस की ओर से भी अपने सभी सांसदों के लिए एक व्हिप जारी कर दिया गया है.कांग्रेस ने भी लोकसभा स्पीकर के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा है।
Read More: UP महाकुंभ 2025 में दिखेगा AI टेक्नोलॉजी का कमाल,भीड़ कंट्रोल करने के लिए होगा इस्तेमाल