Code of Conduct violation : लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू की गई है l जिला कलेक्टर के आदेश पर जिले में 144 धारा भी लगाई गई है पर इन सब आदेशों का उल्लंघन संबंधित अधिकारियों के द्वारा किया जाता है और अधिकारी यह नहीं देखते हैं कि निर्देश का कितना पालन किया जाता है और तो और आचार संहिता के दूसरे दिन रविवार को करेली थाना एवं करेली तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खेरी महलपुरा के रेवा नगर में सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक बेल बग्घी की दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Read more : 3 राज्यों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कोयंबटूर में होगा रोड शो,रैली को करेंगे संबोधित
आचार संहिता का उल्लंघन
इस आयोजन को रोकने के लिए सुबह एसपी महोदय से बात की तो इस संबंध में सार्थक संज्ञान लेने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी इसी तरह जिला कलेक्टर को भी दोपहर 12:00 बजे पत्रकारों ने अवगत कराया गया था कि प्रतिबंधित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो की आचार संहिता का उल्लंघन के साथ-साथ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा का 11 का उलंघन किया जा रहा है।
Read more : कोलकाता में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही,2 लोगों की मौत,सीएम ने की राहत देने की बात
बैल बग्घी की दौड़ का आयोजन रुकवाया गया
पर सार्थक तुरंत रिएक्शन न होने के कारण भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी और पत्रकारों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसिद्ध पशु प्रेमी , पी एफ ए की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मेनका गांधी से संपर्क साधा जिसके फल स्वरुप पी एफ ए की पदाधिकारी स्वाती मेम के द्वारा एक्शन लिया गया तब जाकर जिला पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ जिला कलेक्टर सचेत हुए तब जाकर बैल बग्घी की दौड़ का आयोजन रुकवाया गया l