कुशीनगर संवाददाता : ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर : यूपी के जिला कुशीनगर जनपद के भूमि एवं जल संरक्षण समिति डब्लू.सी.डी.सी. तथा निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।जिलाधिकारी ने स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष पूर्ण कार्यों की प्रगति के बारे में तथा समिति के समक्ष प्रपोजल के बारे में जानकारी ली एवं नए प्रपोजल लाने तथा लंबित कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा से पिछले वर्ष के कार्यों के बारे में जानकारी ली ।
READ MORE : घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 70 वर्षीय वृद्ध का शव
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा
उन्होंने वॉल पेंटिंग, एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करवाने, ई पी एफ तथा अन्य योजनाओं में कितने कार्य हुए है इसके बारे में जानकारी अधिकारियों से ली ,जिसपर संबंधित अधिकारी ने बारी बारी से जानकारियां दी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने रिकॉर्ड को अद्यतन करने , चबूतरा निर्माण, माइक्रो वाटरशेड बनाने व पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के बारे में तथा नए प्रपोजल समिति के समक्ष लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यों के समीक्षा ली ।
READ MORE : उमरवैश्य समाज के 207 मेधावियों का हुआ सम्मान..
समीक्षा बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल
समीक्षा के अंतर्गत एपिक रेसियो/अनुपात ,नए नाम जुड़वाने, स्थानांतरित हुए लोगो तथा मृतकों के नाम डिलीट करवाने हेतु, बीएलओ की बैठक, जर्जर हुए बूथ के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण टीम भावना के साथ निर्वांचन की तैयारिया करें एवं बीएलओ की बैठक में उन्हें एडिशन, डिलेशन, अपडेशन के बारे में आवश्यक जानकारी देने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार,एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।