औरैया संवाददाता- अमित शुक्ला
Auraiya: ऐरवा कटरा विकास खंड की सभी 46 ग्राम पंचायतों की मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के कलश ग्राम पंचायतों से खंड विकास कार्यालय बैंड बाजे के साथ लाए गए और खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों के साथ एक सामूहिक कलश यात्रा निकाली गई। जिसका खंड विकास कार्यालय में समापन हुआ और मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंचायतों से लाए गए कलश की मिट्टी का मिश्रण करके दो नए कलश तैयार किए गए।
Read more: धोखाधड़ी पर दो बीमा एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते
कार्यक्रम के दौरान ऐरवा टीकुर निवासी पूर्व सैनिक राजीव तिवारी व पूर्व सैनिक फूल सिंह यादव का खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया, तथा कार्यक्रम के बाद में ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार सिंह द्वारा देश की अखंडता,एकता,विकास,तथा देश विरासत,देश की रक्षा तथा देश के प्रति उत्तर दायित्व की पंच प्रण शपथ दिलाई गई।
खंड विकास अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया अमृत कलश को जिले पर ले जाया जाएगा उन्होंने बताया इस समय सरकार की सबसे महत्वपूर्ण आयुष्मान योजना चलाई जा रही है। जिसमें लाभार्थियों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा ऐसे में सभी लाभार्थी जन सेवा केंद्र या फिर अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ये जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार सिंह,जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अनवर बारसी,सहायक विकास अधिकारी पंचायत विमल कुमार,सचिव राजीव सेंगर सिंह,रश्मि यादव,विनय यादव, सहित पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।