Kaushambi News : कौशांबी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की सभा में शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ाई गईं। सभा स्थल के आसपास पार्टी पदाधिकारियों ने लोगों के बीच रुपए बांटे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया है। इसके बाद हरकत में आए एसपी ने जांच के आधार पर तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
Read more : चुनाव से ऐन वक्त पहले संदेशखाली में CBI की छापेमारी में बड़ी मात्रा में गोला बारुद,हथियार बरामद
प्रशासन को टैग किया है और एक्शन लेने की मांग
आकाश आनंद शुक्रवार को कौशांबी में मूरतगंज क्षेत्र के चंदवारी चौराहे पर चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। उनकी सभा के दौरान ही इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि बसपा के पदाधिकारी लोगों के बीच रुपया वितरित कर रहे हैं। रुपया बांटने वाले पदाधिकारियों ने बकायदा बसपा की नीली पट्टी गर्दन में डाल रखी थी। प्रसारित वीडियो कई विपक्षी दलों ने एक्स पर भारत निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को टैग किया है और एक्शन लेने की मांग की है।
Read more : दूसरे चरण की वोटिंग खत्म,त्रिपुरा,मणिपुर में सबसे ज्यादा और यूपी में कम हुई वोटिंग
चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि सभा में रुपयों के दम पर ही भीड़ इकट्ठा की गई थी। आकाश आनंद को सुनने आए लोगों को ही रुपया दिया जा रहा था। हालांकि, हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। मामले में कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने जांच करा कर तीन नामजद कर चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।