बिहार संवाददाता- चंदन भारती
Bihar: बिहार के सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। सुपौल पुलिस ने दो दिन पहले 9 सितंबर को अपराधियों द्वारा मुर्गा सहित पिक अप लूट कांड का खुलासा किया हैं। जिसमे तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से करीब दस क्विंटल मुर्गा सहित लूटी गई पिक अप बरामद की गई हैं। बताया गया हैं कि लूट के इस घटना में मुर्गा फॉर्म मालिक के पूर्व वाहन चालक भी शामिल हैं।
एसपी शैशव यादव ने पीसी कर यह जानकारी देते हुए कहा हैं कि सदर थाना क्षेत्र के करीहो बगही मार्ग में नौ सितंबर की सुबह मधेपुरा निवासी प्रशांत कुमार का मधेपुरा से सुपौल आ रहे मुर्गा लदा एक पिक गाड़ी को अपराधियों ने लूट लिया।
बताया गया कि कार सवार अपराधियों ने पिक को मुर्गा सहित लूट लिया था। और पिक अप के चालक को बंधक बनाकर पिपरा थाना क्षेत्र में कहीं छोड़कर भाग निकले थे।
Read more: संदिग्ध हालत में पुलिस ने युवक का शव किया बरामद, हत्या का मुकदमा दर्ज
तीन अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार
जिसके बाद एसपी ने इस लूट कांड के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटना की जांच शुरू की जिसमे वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य साक्ष्यों के सहारे अंतरजिला गिरोह के तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में पूर्णियां जिले के राहुल साह, मधेपुरा जिले के बबलू कुमार और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने लूट की इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया हैं। वहीं गिरप्तार अपराधकर्मियों के पास से लूटी गई करीब दस क्विंटल मुर्गा और पिक अप गाड़ी भी बरामद किया गया हैं।
अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से राहुल साह पहले उसी पिक का चालक था जिसे मालिक द्वारा हटा दिया गया था। इसके अलाव एक अन्य अपराधी बबलू कुमार भी पहले मालिक के वाहन का चालक था। दोनो ने मिलकर इस घटना की साजिश रची थी। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी तलाशी की जा रही।