Bihar loksabha election : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। इस बीच बिहार का सियासी पारा इस समय चढ़ा हुआ है। पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में बिहार के कटिहार में सीएम नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान बिना नाम लिए लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है।
Read more : चुनाव से पहले बढ़ी हलचल,कांग्रेस को एक और झटका,इस नेता ने दिया इस्तीफा..
“एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील”
सीएम नीतीश कुमार ने जिले के डंडखोरा के डुमरिया हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोले है। उन्होनें कहा कि-” ये पार्टी किसी की नहीं है बल्कि अपने परिवार की पार्टी है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से विकास के मुद्दे पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की है।बता दें कि यहां एनडीए कैंडिडेट के रूप में जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी चुनावी मैदान में है। उनके सामने कांग्रेस के तारिक अनवर हैं।
Read more : गालीकांड पर फिर चिराग के निशाने पर आए पूर्व डिप्टी CM..बोले-झूठ बोल रहे तेजस्वी यादव
“लालू परिवार पर सीएम का हमला”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- , “आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया। अब उनके बच्चे हैं। ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था…”
Read more : मोदी सरकार के 3 कानूनों की CJI ने की तारीफ…बोले-बदलाव के लिए तैयार है भारत
“पति-पत्नी ने बिहार में राज किया”
आपको बता दें कि सीएम ने लालू और राबड़ी राज तंज कसते हुए कहा कि -” पति-पत्नी ने बिहार में राज किया। पति हटे तो पत्नी को सीएम बना दिया। 2005 से पहले बिहार में कुछ भी नहीं था। लोग बाहर निकलने से डरते थे। इसके बाद देखिए कितना काम हुआ है। हमने सब काम करवाया।उन्होनें लोगों से कहा कि -” अपने बच्चों को बताइए कि पहले क्या हाल थे और अब क्या हैं। उन लोगों के राज में हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे। मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी करते थे। हम आए तो देखिए झगड़े बंद हो गए।”