Chamoli Accident: उत्तराखंड के चमोली में करंट हादसे मे 16 लोगों की जान चली गई थी। चमोली बाजार के पास अलकंदा नदी के किनारें ” नमामि गंगा प्रोजेक्ट ” की साइट पर काम करते समच अचानक से करंट फैल गया था। इस दर्दनाक हादसे मे 16 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग गंभीर रुप से झुलसकर घायल हो गए थे।
सीएम धामी ने जांच के दिए निर्देशः
चमोली में नमामि गंगे के सीवररेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन के दौरान एक भीषण दुर्घटना हो गई थी। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुलिस को इस हादसे की जांच करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने विद्युत विभाग के घोर लापरवाही करने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ज्वांइट वेंचर कंपनी के सुपरवाइजर पवन चमोला, विद्युत विभाग की लाइनमैन महेंद्र सिंह और उत्तराखंड जल संस्थान गोपेश्वर के सहायक अभियंता हरदेव लाल आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read more: स्वास्थ्य विभाग का हाल, मरीज लाने के बजाय एम्बुलेंस से दवा की हो रही ढुलाई…
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआरः
इस हादसे के बाद से लगातार कार्यवाई की मांग हो रही थी। मामले में एसटीपी का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही चमोली हादसा मामले में एसटीपी की देखरेख कंपनी के अपर सहायक अभियन्ता व प्रभारी अवर अभियन्ता, विद्युत वितरणखण्ड गोपेश्वर को निलम्बित कर दिया गया हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली द्वारा सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी एवं अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में एफ. आई. आर. दर्ज कर दी गई है।
केन्द्रीय मंत्री पहुंचे एम्स हास्पिटल, जाना हालचालः
वहीं दूसरी तरफ केंन्द्रीय पर्यटन मंत्री एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एम्स अस्पताल पहुंचकर चमोली मे हुई विद्युत दुर्घटना में हुई घायलों से मिलने पहुंचे। राज्यमंत्री अजय भट्ट ने घायलों का हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होनें एम्स निदेशक सहित हादसे के घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से गंभीर रुप से हुए घायलों की जानकारी भी जुटाई है।