Uttar Pradesh: पूरे उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते मौसम में हुए बदलाव के कारण बीमारियों के बढ़ने की आशंका बढ़ गई है जिसको देखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 3 महीने के लिए सीएमओ और डॉक्टरों के तबादले पर रोक लगा दी है.सीएम योगी ने कहा कि,बरसात का मौसम शुरु हो गया है ये समय बीमारियों की दृष्टि से संवेदनशील है इसलिए स्वास्थ्य महकमे को पूरे 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहना होगा।
CM योगी ने चिकित्सकों के तबादलों पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ के तबादले पर रोक लगाते हुए कहा कि,ये सुनिश्चित किया जाए आगामी 3 महीने की अवधि में स्वास्थ्य विभाग के तहत किसी सीएमओ और अन्य चिकित्सक का ट्रांसफर न किया जाए.सीएम योगी ने कहा कि,बारिश के मौसम की शुरुआत हो गई है संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान का आयोजन भी होना है.जाहिर है देश में लागू हुए नए कानून,नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत और मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ये समय अतिसंवेदनशील है.ऐसे में हर किसी को सतर्क-सावधान रहने की जरुरत है स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को पहले से सभी तरह की तैयारियां करनेका निर्देश जारी किया है।
Read More: तीन नए आपराधिक कानूनों पर कांग्रेस ने जताया विरोध, लोकसभा में दिया स्थगन नोटिस
संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान
आपको बता दें कि,हर साल अप्रैल,जुलाई,अक्टूबर महीने में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ विशेष अभियान संचालित होता है.इस साल 1 जुलाई से इसका नवीन चरण प्रारंभ हो रहा है इस अभियान को प्रभावी बनाने में सभी की सहभागिता जरुरी है.अभियान की सफलता के लिए सरकार के साथ-साथ जनसहभागिता जरुरी है.सीएम योगी ने कहा कि,संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के लिए अंतर्विभागीय समन्वय महत्वपूर्ण आधार है.सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि,इस वर्ष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हमें स्टॉप डायरिया के संकल्प को लेकर भी कार्य करना है.सरकार का लक्ष्य है 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त के कारण मौत की आशंका को समाप्त करना.सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है।
Read More: प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘Kalki 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
1 जुलाई से ‘स्कूल चलो अभियान’ का दूसरा चरण प्रारंभ
सीएम योगी ने कहा,1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है.ये अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए स्कूलों को सजाया जाए बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो उनका तिलक लगाकर,मिठाई खिलाकर स्वागत किया जाए.मलिन बस्तियों में बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए.सीएम ने कहा स्कूलों में जाने वाले बच्चों के लिए ये सुनिश्चित कराया जाए कि,बच्चे पूरी बांह की शर्ट पहनकर आएं क्योंकि बीमारियों से बचने में ये सहायक होगा।
Read More: Electoral Bonds खरीदने वाली कंपनियों पर टैक्स अथॉरिटीज़ की नजर, मिल रहे नोटिस