Ayodhya: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निराशाजनक प्रदर्शन से बीजेपी अब तक उबर नहीं सकी है.यूपी बीजेपी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की है.भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी को यूपी में पार्टी की हार को लेकर 15 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें उन्होंने ऐसे कई कारण गिनाए हैं जिससे पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान यूपी में हुआ है।
Read More: मुश्किलों से गुजर रहे Hardik…1 ही दिन में दो झटके,पहले छिनी कप्तानी फिर तलाक
उपचुनाव में जीत के लिए फ्रंटफुट पर CM योगी
यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी फ्रंटफुट पर आ गए हैं इसके लिए उन्होंने सभी 10 सीटों के लिए प्रभारी मंत्रियों को नियुक्त कर दिया है.सभी प्रभारी मंत्रियों को सीएम योगी ने किसी भी कीमत पर सभी सीटों पर जीत का लक्ष्य दिया है.उपचुनाव की तैयारियों की कमान सीएम योगी (CM Yogi) ने खुद अपने हाथों में ले ली है.गाजियाबाद,कुंदरकी,मिल्कीपुर समेत कई सीटों पर उपचुनाव होने हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि इन सीटों पर जीत दर्ज करके लोकसभा चुनाव की हार को पीछे छोड़ा जाए।
Read More: Uttarakhand के CM पुष्कर सिंह धामी के डीपफेक वीडियो से हड़कंप,अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां
बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान देने का निर्देश
उपचुनाव के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सीएम योगी ने इससे पहले ही संगठन और सरकार के पेंच कसना शुरु कर दिया है.रविवार 14 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य के बयान कि,संगठन सरकार से बड़ा है इसके बाद से यूपी सरकार को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.सीएम योगी ने हाल ही में 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रभारी मंत्रियों की बैठक बुलाई थी जिसमें सीएम योगी ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि,प्रभारी मंत्री और नेता क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं सुने और जनसंपर्क बढ़ाएं.सीएम योगी ने खासतौर पर बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान देने का निर्देश दिया है।
Read More: Brajesh Pathak ने Akhilesh Yadav के ‘मानसून ऑफर’ को बताया बकवास,सत्ता संकट पर साधी चुप्पी
मिल्कीपुर सीट पर जीत के लिए भरा दम
सीधे तौर पर देखा जाए तो सीएम योगी मिशन 10 पर जुट गए हैं क्योंकि अगर उपचुनाव में भी पार्टी का खराब प्रदर्शन जारी रहता है तो इससे सीएम योगी की छवि पर असर पड़ेगा.प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने सबसे ज्यादा ध्यान मिल्कीपुर सीट पर देने का बार-बार जिक्र किया.इस सीट से अवधेश प्रसाद (Avdhesh Prasad) समाजवादी पार्टी से विधायक थे जो अब फैजाबाद सीट से सांसद चुन लिए गए हैं.सीएम योगी चाहते हैं मिल्कीपुर से जीत दर्जकर माहौल को अब बदला जाए।
Read More: UP में हलाल सर्टिफिकेशन पर सख्त कार्रवाई,कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को पहचान लिखने का निर्देश