Yogi Adityanath:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.सीएम योगी ने कहा,पूरे देश में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे गूंज रहे हैं.देश ही नहीं दुनिया भी आश्वस्त है कि 4 जून को क्या परिणाम आने जा रहा है?यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा….देश में संकट पड़ने पर देश से भागने वालों में से राहुल गांधी का नाम सबसे पहले आता है.जब विपक्षी दल 400 पार का मतलब पूछते हैं तो उन्हें जवाब मिलता है कि जो राम लाए हैं,वो ही आएंगे।
Read More:मतदान के दिन UP में तपती गर्मी से परेशान लोग,20 जिलों में 47 डिग्री तक पहुंचा पारा
PM मोदी के विकास कार्यों को गिनाया
सीएम योगी ने पीएम मोदी के शासनकाल में कराए गए कार्यों की तारीफ करते हुए कहा,प्रधानमंत्री ने हर एक वर्ग का विकास किया है.उनकी वजह से आतंकवाद खत्म हुआ,अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं.देश में महर्षि वाल्मिकी जी के नाम से पहला एयरपोर्ट यू.पी में बना है साथ ही भारत को नया और आत्म-निर्भर बनाने की बात कही है।देश में हो रहे आम चुनाव को लेकर सीएम योगी ने कहा अब सिर्फ 10 दिन रह गए हैं दो चरणों के मतदान बचे हैं ऐसे में एक व्यक्ति प्रति-दिन 5 घरों में भाजपा को वोट डालने के लिए संपर्क करें।
Read More:8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी,सुबह 9 बजे तक 10.28 % हुआ मतदान
UP में कोई दंगा करेगा तो उल्टा लटका देंगे-योगी आदित्यनाथ
आपको बता दें कि,चंडीगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन का मुकाबला कांग्रेस के मनीष तिवारी से है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,जब भी देश में कोई संकट आता है तो राहुल गांधी सबसे पहले देश को छोड़कर भाग जाते हैं.उन्होंने कहा,कांग्रेस ने देश को आतंकवाद,नक्सलवाद,अराजकता और भ्रष्टाचार दिया है।सीएम योगी ने कहा,इंडी गठबंधन वाले नेता पहले न्यायालय को धमकाते थे कि राम मंदिर पर फैसला हुआ तो दंगे हो जाएंगे,खून की नदियां बह जाएंगी….हमने कहा कि,यूपी में अब दंगा नहीं होगा,कोई दंगा करेगा तो उसको उल्टा टांग देंगे…मैंने कहा था कि राम मंदिर पर फैसला जिस दिन होगा वो ब्रह्मांड का सबसे शांत दिन होगा.यूपी में अब दंगे नहीं होते हैं,अब यूपी में सड़क पर नमाज नहीं होती और मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतर चुके हैं.अब सब शांति से रहना चाहते हैं।
“पहले कांग्रेस के दलाल खा जाते थे पैसा”
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा,कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था,हम दिल्ली से 100 पैसा भेजते हैं और जनता तक 15 पैसा ही पहुंचता है यानि 85 पैसा कांग्रेस के दलाल खा जाते थे लेकिन मोदी जी दिल्ली से 100 पैसा भेजते हैं तो पूरा 100 पैसा गरीबों तक पहुंचता है.पीएम मोदी के शासनकाल में 12 करोड़ घरों में शौचालयों का निर्माण हो चुका है,10 करोड़ से अधिक घरों में उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर भी पहुंच चुका है।