Lucknow: राजधनी लखनऊ में 19वें एशियाई व चतुर्थ पैरा एशियाई खेल-2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 189 खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही लगभग 62 करोड़ रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और खेल मंत्री गिरीश यादव भी शामिल हुए।
read more: Bihar में सियासी घमासान लगातार जारी,Nitish Kumar के सीएम पद से इस्तीफे की खबरों ने पकड़ी रफ्तार..
नौकरी के साथ नियुक्ति पत्र
बता दें कि एशियाई खेलों में प्रदेश के खाते में सात गोल्ड मेडल, नौ सिल्वर मेडल और नौ ब्रॉन्ज मेडल आए, जबकि 16 खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया था। पैरा एशियाई खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते, जबकि 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जबकि दूसरी तरफ 7 खिलाड़ियों को यूपी सरकार में नौकरी के साथ नियुक्ति पत्र भी दिया है।
किस खिलाड़ी को मिले सबसे ज्यादा रुपए
मेरठ की एथलीट पारुल चौधरी सबसे अधिक 4.50 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई। वहीं, एशियाई खेल में गोल्ड पदक जीतने वाले वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय, क्रिकेट अलीगढ़ के रिंकू सिंह, मेरठ की जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और आगरा की दीप्ति शर्मा, बागपत के निशानेबाज अखिल कुमार और कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को तीन-तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार मिले।
read more: फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए Digital Detox की ले मदद..