Lok sabha Election2024: उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में सीएम योगी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मथुरा की बारी है ऐसा कहकर विपक्षी दलों पर अपना निशाना साधा है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,न्यायालय की प्रक्रिया में कुछ देरी हो सकती है लेकिन हम संघर्ष से पीछे नहीं हटते हैं.सीएम योगी ने कहा,कांग्रेस के अलावा सपा-बसपा ने क्यों नहीं अयोध्या-काशी विश्वनाथ का काम कराया.अब हमारा पूरा फोकस ब्रज भूमि पर है इसके विकास के लिए हम पूरा पैसा देने जा रहे हैं।
Read more: अमीरों की लिस्ट में शामिल रहे Byju Raveendran की नेटवर्थ 17,545 से घटकर हुई शून्य
हेमा मालिनी के समर्थन में सीएम योगी ने की जनसभा
मथुरा लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.नामांकन के बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,विपक्ष के लोगों को यहां से प्रत्याशी नहीं मिल रहा है तो वे खीज गए हैं इसलिए विपक्ष अब भारत की मातृशक्ति के लिए अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान कर रहे हैं.अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो पूरा भारतवर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे राजनीति नहीं कर सकोगे।
Read more: चुनाव से पहले नवनीत राणा को जाति प्रमाण-पत्र मामले में कोर्ट से मिली बड़ी राहत
मथुरा के विकास को दी जाएगी गति-सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि,कांग्रेस,बसपा,सपा ने कभी यहां की सुध नहीं ली हेमा मालिनी के यहां से सांसद बनने के बाद यहां तीर्थ स्थल बने.कृष्ण जन्मभूमि और मस्जिद विवाद पर अदालत के फैसले का हम इंतजार करेंगे.अयोध्या में हमने 500 साल तक इंतजार किया,यहां भी करेंगे.सरकार का पूरा फोकस ब्रज में है,यहां सब कुछ होगा।अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए, काशी का काम भी हो गया है,अब मथुरा के काम को भी विकास की गति देना है।
Read more: Congress-RJD की बात अनसुनी कर Pappu Yadav ने पूर्णिया से किया नामांकन
रणदीप सुरजेवाला के बयान पर किया पलटवार
सीएम योगी ने हेमा मालिनी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी स्वीकार नहीं.विचारों से सहमति असहमति हो सकती है लेकिन हम कला, संस्कृति को टारगेट नहीं कर सकते और अगर कोई कर रहा है तो अपने लिए गड्ढा खोद रहा है,मथुरा की धरती तो कला की धरती रही है।सीएम योगी ने पीएम मोदी के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा,चारों ओर से मोदी जी के लिए एक ही आवाज आ रही है जहां भारत के नागरिकों ने ऐसी सरकार देखी जिसने राष्ट्रीय स्वाभिमान को 56 इंच चौड़ा कर दिया है।