UP Vidhansabha session: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhansabha) के शीतकालीन सत्र में संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने संबोधन में विपक्ष के ऊपर चुन-चुनकर अपने जुबानी तीर छोड़े। सीएम योगी ने जब विधानसभा में अपने संबोधन की शुरुआत की तो उनकी जुबान पर सबसे ज्यादा संभल (Sambhal) हिंसा का जिक्र था उन्होंने कहा हिंसा का इतिहास 1947 से शुरु होता है जब 1947 में हुए दंगे में एक की मौत हुई थी इसके बाद 1948 में हुए दंगे में 6 लोग मारे गए थे।
विपक्ष के हंगामे का CM योगी ने दिया करारा जवाब
सीएम योगी (CM Yogi) ने विधानसभा में दिए अपने संबोधन में संभल में अबतक हुए दंगों का पूरा इतिहास बताते हुए कहा,1958 और 1962 में दंगे हुए इसके बाद 1976 में 5 लोगों की जान दंगे में गई 1978 में सामूहिक रुप से 184 हिंदुओं की हत्या हुई 1980 और 1982 में संभल (Sambhal) में दंगे हुए इसके बाद फिर 1986 दंगे में 4 लोगों की जान गई और यह सिलसिला लगातार ऐसे ही चलता रहा।सीएम योगी ने कहा,1947 से अबतक दंगों में 209 हिंदुओं की मौत हुई लेकिन इसके ऊपर संवेदना के लिए 2 शब्द नहीं निकले।
बहराइच हिंसा का जिक्र कर विपक्ष पर बोला हमला
अपने संबोधन में सीएम योगी CM Yogi) ने बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा का जिक्र करते हुए कहा,मुस्लिम त्योहार बड़े आराम से हो जाते हैं उसी क्षेत्र में दंगे क्यों होते जहां मुस्लिम आबादी होती मंदिर के सामने आरम से जुलूस निकल जाता है तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती?सीएम योगी ने कहा,बहराइच में एक झंडा लगा देने से युवक की निर्मम हत्या हो जाती अपने ही देश में कोई झंडा क्यों नहीं लगा सकता भगवा झंडा क्यों नहीं लग सकता?
UP उपचुनाव में सपा की करारी हार पर कसा तंज
संभल हिंसा (Sambhal violence) को लेकर सीएम योगी CM Yogi) ने कहा,दंगे में शामिल,तमंचा लहराते,पत्थरबाजी करते सारे सबूत इकट्ठे हैं कोई भी दोषी नहीं बचेगा।सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है दंगा करने वाला कोई हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी दोषियों को सजा मिलेगी।
यूपी उपचुनाव (UP by-elections) को लेकर सीएम योगी ने कहा,संभल में आपके खटाखट की असलियत सामने आ गई जनता ने आपको सफाचट कर दिया सीसामऊ में बाल-बाल बच गए कुंदरकी में लोग अपनी जड़ें पहचान गए जहां अपने संबोधन में लोग राम-राम कहते थे जय श्री राम सांप्रदायिक संबोधन कैसे हो गया?सीएम योगी ने कहा,हमारे यहां जपते हैं हे राम बोलते हैं अंतिम यात्रा में विदा करते हैं तब भी राम-नाम सत्य है बोलते हैं राम के बगैर तो हमारा कोई काम ही नहीं होता और अगर किसी ने जय श्री राम बोल दिया तो इसमें उत्तेजना कैसी ऐसी नियत आपकी ये चिढ़ाने वाला नहीं है।