बस्ती संवाददाता: धर्मेन्द्र द्विवेदी
Basti: सांसद खेल महाकुंभ का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने खेल के माध्यम से इंडिया गठबंधन पर हमला बोला, उन्होंने कहा की टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत ने कभी इतना मेडल नहीं जीता, मोदी जी के नेतृत्व में टोक्यो ओलंपिक में बड़ी संख्या में मेडल मिला। इस का सबसे बड़ा कारण है कि मोदी जी ने भारत को इंडिया के दायरे से निकाल कर भारत के दायरे में पहुंचा दिया है। पहले खिलाड़ी मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से आते ,थे लेकिन मोदी जी के आने के बाद खिलाड़ी गांव, गरीब के घर से आते हैं और वो ओलंपिक तक पहुंचते हैं, यह है नीति का प्रवर्तन, और नियत नेतृत्व की छमता हैं।
read more: साल 2023 में इन दिग्गज सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा..
कांग्रेस पर जेपी नड्डा ने जमकर हमला बोला
वहीं, कांग्रेस के पिछड़ों की राजनीति पर जेपी नड्डा ने जमकर हमला बोला, राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं, किसान के बेटे हैं पिछड़ों के नेता हैं। उनकी की नकल की जा रही है और यह कांग्रेस का सांसद राहुल गांधी उस की वीडियो बना रहे है। आज उनका मजाक किया जाता है, क्या भारत ऐसे लोगों को सहेगा। आज कल कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कैमरा मैन का काम संभाल लिया है।
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी
सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है, खेल को हम लोग आगे बड़ा रहे हैं, हर गांव में खेल का मैदान और जिम खोली जा रही है, इसी क्रम में हमने प्रदेश में 65 हजार स्पोर्ट्स किट बांटने का काम किया, उत्तर प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है, जिसमे डिप्टी एसपी और नायब तहसीलदार का पद खिलाड़ियों को दिया गया है, खेल कोटा से 500 पद खिलाड़ियों के लिए निकल रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण के भी वेवस्था की गई है।
read more: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले JN.1 वेरिएंट तेजी से बना रहा लोगों को अपना शिकार