Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी जनसभा को आज संबोधित किया.सीएम योगी ने इस दौरान कांग्रेस के नेतृत्व में बने इंडिया गठबंधन को देश की महासमस्या बताया और भारत के विकास में बाधा कहा.उन्होंने कहा,इसे जितनी जल्दी दूर करेंगे देश उतनी तेजी से आगे बढ़ पाएगा.सीएम योगी ने सोलापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,आज भारत हर तरह से सुरक्षित है…अगर भारत में कोई पटाखे फूटते हैं तो पाकिस्तान ये कहकर बहाना बनाने पर उतारु हो जाता है कि वो इसके पीछे नहीं है।
Read More: ’10 साल बाद बच्चे पूछेंगे कौन कांग्रेस और सपा’चुनावी सभा में बोले राजनाथ सिंह
“पाकिस्तान जानता है ये नया भारत है”
सीएम योगी ने कहा,पाकिस्तान जानता है कि ये नया भारत है,नया भारत गढ़ता नहीं है लेकिन अगर कोई बनाता है तो भारत छोड़ता भी नहीं है.ये कांग्रेस के समय का भारत नहीं है जहां एक थप्पड़ के बाद वे कहते थे कि रुको…..अगर कोई थप्पड़ मारने की हिम्मत करता है तो आज हम अपनी पूरी ताकत से मुक्का मारने की हिम्मत करते हैं।उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,यूपी में पिछले 7 वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ.25 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में पिछले सात साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है.एक तरफ वहां राम मंदिर बना है तो दूसरी ओर बड़े-बड़े माफियाओं का राम नाम सत्य भी हो गया है।
पूर्व गृह मंत्री को लिया निशाने पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि,कांग्रेस आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते.ये वही कांग्रेस है जिसने हिंदुओं को अपमानित करने के लिए हिंदू आतंकवाद का शब्द भी दिया था.उन्होंने कहा कि,आप याद करिए उस समय कौन था देश का गृहमंत्री?उसी के परिवार के लोग आज चुनाव लड़ने के लिए अपने खूनी पंजे के साथ आपके बीच आ रहे होंगे…हम उन्हीं से सावधान करने के लिए आज आपके बीच आए हैं।
“मोदी सरकार में विकास है,गरीब कल्याण है”
सीएम योगी ने कहा….मोदी सरकार में विकास भी है,गरीब कल्याण भी है, सुरक्षा भी है और उससे बढ़कर आपकी आस्था का सम्मान भी है.उन्होंने श्रोताओं से सवाल किया कि,क्या अयोध्या में राम मंदिर ये कांग्रेस के लोग बना पाते क्या?ये तो कहते थे कि,राम हुए ही नहीं और जब राम मंदिर पर फैसला आना था तो कह रहे थे राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया तो खून की नदियां बह जाएंगी।मैंने कहा कि चिंता मत करो हम हैं उत्तर प्रदेश में….खून की नदियां नहीं,एक मच्छर भी नहीं मरने वाला।
Read More: बीमार पति को रिक्शे पर बैठाकर मदद के लिए भटक रही महिला,आखिर कौन बनेगा इन हालात में सहारा ?